
मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई के मलाड इलाके में शनिवार दोपहर एक 22 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, स्लम पुनर्वास प्राधिकरण की बिल्डिंग मलाड के कुरार गांव इलाके में स्थित है। आग लगने की सूचना मिलते ही पांच दमकल गाड़ियों की एक टीम को मौके पर भेजा गया।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
अंडमान-निकाबोर द्वीपसमूह में आया भूकंप, 4.4 रही तीव्रता
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार सुबह 7:06 बजे भूकंप आया। इसका केंद्र जमीन से 11 किमी नीचे मापा गया। इससे पहले 10 जनवरी को अंडमान द्वीपसमूह में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था।
तमिलनाडु के तंजावुर जिले में दीवार से टकराई वैन, चार लोगों की मौत
तंजावुर। तमिलनाडु के तंजावुर जिले के सेतुबावचात्रम में एक वैन के दीवार से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि, वैन में 11 लोग सवार थे और ये लोग तूतीकोरिन से वेलनकन्नी जा रहे थे। देर रात यह वैन सेतुबावचात्रम में ईस्ट कोस्ट रोड पर मनोरा के पास दीवार से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि घायलों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पट्टुकोट्टई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।