
हैदराबाद। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को डबल झटका लगा है। 5 मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से पीछे है और टीम के दो दिग्गज प्लेयर रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगें। दोनों खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी है।
सीरीज में 0-1 से पीछे है भारत
भारत और इंग्लैड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में 2 फरवरी को खेला इससे पहले इस 5 मैचों की सीरीज में अपने पहले मैच 25 रन से हारने के बाद भारत 0-1 से पीछे चल रहा है। पहले टेस्ट के चौथे दिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जबकि केएल राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी। हालांकि, बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए है।
किसको मिली टीम में जगह
टीम में अब इनकी जगह सरफराज खान और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है। वहीं, सिलेक्शन बोर्ड ने तीसरे टेस्ट के लिए ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई है। बीसीसीआई ने कहा, आवेश खान भी एक विकल्प के तौर पर रहेंगे। वे अभी तो रणजी टीम के साथ बने रहेंगे और जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए संभावित टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन् गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार।