ग्वालियरमध्य प्रदेश

जेयू के छात्र अब उद्योगों में जाकर ट्रेनिंग ले सकेंगे, प्लेसमेंट में मिलेगी मदद      

जेयू ने गोदरेज कंपनी और सूर्या रोशनी के साथ एमओयू साइन किए

पीपुल्स संवाददाता, ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं गोदरेज और सूर्या रोशनी में जाकर ट्रेनिंग ले सकेंगे और मैनेजमेंट स्किल को सीख सकेंगे। जेयू कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने मंगलवार को गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी और सूर्या रोशनी के साथ एमओयू किया। गोदरेज कंपनी की ओर से एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट (एचआर) अविनाश मिश्रा और सूर्या रोशनी लिमिटेड की ओर से कंपनी के कंसल्टेंट और जीएम (एचआर) मुकुल चतुर्वेदी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के समय कुलाधिसचिव प्रो. उमेश होलानी, कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया, वित्त नियंत्रक सगीरा सिद्दीकी, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रो. योगेश उपाध्याय सहित प्रो. अविनाश तिवारी, डॉ. स्वर्णा परमार आदि मौजूद थे।

छात्रों के ग्रुप तैयार करके इंडस्ट्रीज की विजिट कराई जाए

कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि ऐसे प्रयास लगातार हों, जिनसे छात्रों में इनोवेशन करने की इच्छा जागृत हो सके। वे अपने आइडिया को क्रियान्वित कर सकें। इसके साथ ही छात्रों का ग्रुप तैयार किया जाए और उन्हें इंडस्ट्री की विजिट कराई जाए। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में होने वाले प्रोग्राम्स से छात्र अपडेट हो सकें साथ ही उन्हें उन प्रोग्राम या ट्रेनिंग से संबंधित सर्टिफिकेट भी दिए जाएं। मैनेजमेंट विभाग के डीन प्रो. योगेश उपाध्याय ने कहा कि इन एमओयू से इंडस्ट्रियल प्रोग्राम का आदान- प्रदान करने में मदद मिल सकेगी।

एमओयू के खास बिंदु

  • इन एमओयू से विवि के छात्र व शिक्षकों के साथ संबंधित उद्योगों के कर्मचारियों को भी फायदा मिल सकेगा। वे आपस में प्रशिक्षण ले सकेंगे। व्यावहारिक ज्ञान का आदान- प्रदान होगा।
  • छात्र-छात्राएं संबंधित इंडस्ट्री में जाकर विजिट कर सकते हैं और ट्रेनिंग भी कर सकेंगे।
  • उन्हें संबंधित इंडस्ट्री के मैनेजमेंट सिस्टम को सीखने में मदद मिल सकेगी।
  • अपने इनोवेटिव आइडिया को एक्टिव करने में उन्हें सहायता मिलेगी।
  • छात्रों का स्किल डवलपमेंट हो सकेगा।
  • छात्रों को प्लेसमेंट में मदद मिलेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button