
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में नशे में धुत पांच बदमाशों ने हुड़दंग मचाया। बता दें कि बदमाशों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। वहीं कार चालक, गैस एजेंसी के कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी के साथ झूमाझटकी की। इस हंगामें से डर कर लोगों ने सड़क पर आना-जाना बंद कर दिया। फिलहाल पुलिस ने बदमाश करण रैयकवार, महेश जाटव, अभिषेक, अनुराग मंगरोजिया और नीरज जावट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : MP Mausam Update : प्रदेश में रात का तापमान बढ़ा, खजुराहो समेत इन 5 शहरों में कोल्ड वेव रही
महिलाओं के साथ किया अभद्र व्यवहार
जानकारी के मुताबिक, मछली पुल और आराकश मोहल्ला के बीच बदमाशों ने नशे की हालत में उत्पात मचाया। इस दौरान बदमाशों का पहला शिकार गैस एजेंसी का कर्मचारी बना। उन्होंने उसे रोका और पैसे मांगने लगे। जब उसने मना कर दिया तो उसे पीटना शुरू कर दिया। जैसे-तैसे कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागा तो उन्होंने महिलाओं को रोककर उनके साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया।

ये भी पढ़ें : डायनासोर के अंडे या लावे से बना बेसाल्ट पिंड! मेल नहीं खा रहा पुरातत्व विभाग और जियोलॉजिकल एक्सपर्ट का दावा
कांस्टेबल की कॉलर पकड़ी
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान बदमाशों ने मौके पर पहुंची के साथ भी झूमाझटकी करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए। इतनी ही नहीं एक बदमाश ने तो कांस्टेबल की कॉलर ही पकड़ ली। फिलहाल पुलिस ने सभी बदमाशों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
