
भोपाल। राजधानी के मिसरोद इलाके में एक बस ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवती की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। युवती बागसेवनिया की रहने वाली थी।
ये भी पढ़ें: भोपाल में दो स्कूली छात्रों को लोडिंग वाहन ने रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
मिसरोद इलाके में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक ये हादसा भोपाल के मिसरोद इलाके में गुरुवार को हुआ है। बीआरटीएस की टूरिस्ट बस ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती की मौके पर मौत हो गई। युवती बागसेवनिया इलाके की रहने वाली थी।
ये भी पढ़ें: इंदौर के पास चोरल जंगल में कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, फॉरेस्ट के अफसरों ने रेस्क्यू कर निकाला शव
पुलिस ने जब्त की बस
जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद युवती की स्कूटी सड़क किनारे घिसटती हुए चली गई और युवती बस के नीचे आ गई। जिससे बस युवती के ऊपर से निकल गई और मौके पर मौत हो गई। वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।