इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : वर्ग विशेष के लोगों ने RSS कार्यकर्ता के साथ की मारपीट, गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में वर्ग विशेष के लोगों द्वारा आरएसएस के कार्यकर्ता से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर धरना दिया और नारेबाजी की गई। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मारपीट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

पालतू कुत्ते को टक्कर लगने से हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। जब थाना क्षेत्र में रहने वाले उमेश मिश्रा अपनी बैटरी की दुकान पर बैठे हुए थे। तभी उनकी दुकान में काम करने वाले नौकर द्वारा गाड़ी की बैटरी ठीक करने के लिए गाड़ी से इलाके में कहीं जाया जा रहा था। उसी दौरान थाना क्षेत्र में रहने वाले किन्नर समाज के घरों के नजदीक जैसे ही उमेश मिश्रा का नौकर निकला तभी वहां एक सड़क पर पालतू कुत्ता घूम रहा था।

आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज

कुत्ते को गाड़ी से टक्कर लग गई, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया की पहले तो वर्ग विशेष के युवकों द्वारा नौकर को पीटा गया और उमेश जब बीच बचाव के लिए गए तो उन्हें भी मारा गया। लगभग 20 से अधिक संख्या में लोगों द्वारा उमेश मिश्रा और उसके साथी को घेर लिया गया और काफी बुरी तरह से पीटा। उमेश मिश्रा द्वारा इसकी जानकारी आरएसएस के कार्यकर्ताओं को दी गई। जिसके बाग सभी ने थाने पर पहुंचकर कई देर तक हंगामा किया। पुलिस द्वारा दो आरोपी राजा व अन्य को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ मारपीट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button