इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News: रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी से परेशान रहवासी, पुलिस जनसुनवाई में की शिकायत

इंदौर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। अशोक नगर के रहने वाले पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस जनसुनवाई में की है। उसने बताया कि, कुछ दिनों पहले मंदिर में पूजा करने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद रिटायर्ड पुलिसकर्मी और उसके भाई ने पीड़ित के साथ मारपीट की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

क्या है पूरा मामला?

दरसअल, पूरी घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोक नगर की है। यहां रहने वाले जितेंद्र राठौर मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में रिटायर्ड पुलिसकर्मी बब्बन भावसार की शिकायत करने पहुंचे। इस दौरान पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने घर पर खाटू श्याम जी का मंदिर बनवाया है, जिसमें आसपास के रहवासी दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन पास में ही रहने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी बब्बन भावसार और उसके भाई रमेशचंद्र भावसार द्वारा रहवासियों के साथ आए दिन गुंडा गर्दी कर मारपीट करते हैं।

पुलिस ने दिए कार्रवाई के आदेश

पीड़ित जितेंद्र राठौर के परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जनसुनवाई में शिकायत आने के बाद पुलिस ने इस मामले पर एरोड्रम थाने को जांच कर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button