भोपालमध्य प्रदेश

टीकमगढ़ : प्रेमी जोड़े ने एक साथ फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान, 15 दिन से लापता थे दोनों

टीकमगढ़। जिले में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा। ये घटना बमोरी कला थाना क्षेत्र के बाबई गांव की है। दोनों 4 अप्रैल से लापता थे। थाने में दोनों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दोनों की चल रहा था प्रेम-प्रसंग

जानकारी के मुताबिक, बमोरी कला थाना क्षेत्र के बाबई गांव में मंगलवार को एक आम के पेड़ पर अजय कुशवाह (25) व चंदेरा गांव निवासी सूरज देवी (18) के शव लटके हुए मिले। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम -प्रसंग चल रहा था। दोनों 4 अप्रैल को अपने घर से भाग गए थे। परिजनों की शिकायतों पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी और पुलिस सहित परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।

पेड़ पर लटके हुए मिले दोनों के शव

इधर, करीब 15 दिनों के बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने दोनों के शवों को पेड़ से लटके हुए देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा फिलहाल, पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: धार में दर्दनाक हादसा : पार्षद सहित 3 लोगों की मौत, फोरलेन पर ट्राले में घुसी तेज रफ्तार कार

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button