ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर दौरे पर वीडी शर्मा : बोले- ग्वालियर-चंबल के विकास का आधार होगा तैयार; मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने वाला पहला राज्य होगा MP

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने मेला ग्राउंड स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं से संवाद किया।

ग्वालियर – चंबल संभाग के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं से संवाद किया।

ग्वालियर-चंबल अंचल में विकास के नए द्वार खुलेंगे : वीडी शर्मा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को नगर के प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए 16 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक है। इस दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश को बड़ी सौगात देंगें। केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी ग्वालियर-चंबल अंचल के आधारभूत विकास के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल के विस्तार के लिए आधारशिला रखेंगे। श्रद्धेय राजमाता जी को समर्पित यह टर्मिनल भाजपा सरकार के विकास के विजन, तरक्की के मिशन और जनसेवा के इन्टेंशन को दिखाता है। इससे इस क्षेत्र के विकास के नए द्वार स्वत: खुल जाएंगें।

ये भी पढ़ें: महिला यात्री से बदसलूकी का मामला : कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने; वीडी शर्मा ने प्रियंका गांधी से पूछे कई सवाल, देखें VIDEO

मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने वाला पहला राज्य बनेगा मप्र

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत केंद्रित शिक्षा पर जोर देते हैं। नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को बढ़ावा देने के निर्णय लिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी अपने प्रवास के दौरान भोपाल में हिन्दी की मेडिकल शिक्षा के पाठ्यक्रम का अनावरण करेंगे। वहीं मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी। शिक्षा क्षेत्र में इस अभिनव पहल के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का हार्दिक अभिनंदन।

ये भी पढ़ें: MBBS की पढ़ाई हिंदी कराने वाला पहला राज्य होगा MP: मंत्री सारंग बोले- प्रथम वर्ष के 3 विषयों का करेंगे हिंदी रूपांतरण

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button