नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप में सोमवार को आयरलैंड का मुकाबला नीदरलैंड से हुआ। इस मुकाबले में आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंसर ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 4 गेंदों पर 4 विकेट अपने नाम किए। कैंसर टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले तीसरे और टी-20 विश्वकप में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। कर्टिस के अलावा टी-20 विश्वकप में किसी भी खिलाड़ी ने चार विकेट नहीं झटके हैं। वहीं कैंफर टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 2007 में ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था। ओवरऑल टी-20 क्रिकेट की ये 19वीं हैट्रिक रही।
A feat from Curtis Campher that we will never forget ?#T20WorldCup #IREvNED https://t.co/b4sMsUsADo
— ICC (@ICC) October 18, 2021
10वें ओवर में रचा इतिहास
कैंफर ने यह करिश्मा नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के 10वें ओवर में किया। अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपने कोटे के दूसरे मैच में महज दो रन दिए और चार विकेट लिए। कैंफर ने 10वें ओवर में हैट्रिक समेत दूसरे, तीसरे, चौथे और 5वीं गेंद पर नीदरलैंड्स के चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। कैंफर ने एकरमन, रयान टेन डोएशे, स्कॉट एडवर्स और रोएलेफ़ वैन डर मर्व को अपना शिकार बनाया।
Curtis Campher has four in four ?
☝️ Colin Ackermann
☝️ Ryan ten Doeschate
☝️ Scott Edwards
☝️ Roelof van der Merwe#T20WorldCup | #IREvNED | https://t.co/TRm5wxuxrO pic.twitter.com/1HvjCUNR38— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 18, 2021
कर्टिस का वो ओवर
- 9.1 ओवर: वाइड
- 9.1 ओवर: डॉट बॉल
- 9.2 ओवर: कॉलिन एकरमैन आउट
- 9.3 ओवर: रायन टेन आउट
- 9.4 ओवर: स्कॉट एडवर्ड्स आउट
- 9.5 ओवर: रिऑल्फ आउट
- 9.6 ओवर: एक रन
— Sports Hustle (@SportsHustle3) October 18, 2021
मलिंगा और राशिद भी ले चुके 4 विकेट
ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले कैंफर तीसरे गेंदबाज हैं। 22 वर्षीय कैंफर से पहले श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
आयरलैंड ने जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे नीदरलैंड्स के लिए सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडोड ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। नीदरलैंड की टीम 106 रन पर ऑलआउट हो गई। आयरलैंड के लिए कर्टिस कैंफर के अलावा मार्क एडेयर के खाते में भी 3 विकेट आए। उन्होंने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जवाब में आयरलैंड ने 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ आयरलैंड टीम के दो अंक हो गए हैं। टीम की जीत में गैरेथ डेलानी ने 29 गेंदों पर 44 और ओपनर पॉल स्टार्लिंग ने 39 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में ली गई सभी हैट्रिक
1- ब्रेट ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में केप टाउन में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने शाकिब अल हसन, मशरफे मर्ताजा और अलोक कपाली को पवेलियन भेजा था।
2- जेकब ओरम: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जेकब ओरम ने 2009 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज, मलिंगा बंडारा और नुवान कुलसेकरा को पवेलियन भेजा था।
3- टिम साउदी: न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने 2010-11 में ऑकलैंड में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने यूनिस खान, मोहम्मद हफीज और उमर अकमल को पवेलियन भेजा था।
4- थिसारा परेरा: श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने 2016 में रांची में भारत के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और युवराज सिंह को आउट पवेलियन भेजा था।
5- लसिथ मलिंगा: श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 2017 में कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने मुशफिकुर रहीम, मशरफे मर्ताजा और मेहदी हसन को पवेलियन भेजा था।
6- फहीम अशरफ: पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली। उन्होंने इसुरु उदाना, महेला उदावते, दसुन शनाका को पवेलियन भेजा था।
7- राशिद खान: अफगानिस्तान के राशिद खान ने 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली। उन्होंने केविन ओ ब्रायन, जॉर्ज डॉकरेल, गेटकेक और सिमी सिंह को लगातार चार गेंदों में आउट किया था।
8- लसिथ मलिंगा: श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में पल्लेकेले में हैट्रिक ली। उन्होंने कॉलिन मुनरो, हामिश रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर को पवेलियन भेजा था।
9- मोहम्मद हसनैन: पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन ने 2019 में लाहौर में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली। उन्होंने भानुका राजापक्षा, शनाका और शेहान जयसूर्या को पवेलियन भेजा था।
10- खावर अली: ओमान के खावर अली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 2019 में अल अमीरत में हैट्रिक ली। उन्होंने एजे स्टाल, एकरमैन और वैन डर मर्वे को पवेलियन भेजा था।
11- वनुआ: पापुआ न्यू गिनी के वनुआ ने बरमूडा के खिलाफ 2019 में दुबई में हैट्रिक ली। उन्होंने स्टोवेल, लेवेरॉक और डैरेल को पवेलियन भेजा था।
12- दीपक चाहर: भारत के दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में नागपुर में हैट्रिक ली। उन्होंने शफीउल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान और अमीनुल इस्लाम को पवेलियन भेजा था।
13- एश्टन एगर: ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2020 में जोहान्सबर्ग में हैट्रिक ली। उन्होंने फाफ डू प्लेसी, एंडीले फेलुकवायो और डेल स्टेन को पवेलियन भेजा था।
14- अकीला धनंजय: श्रीलंका के अकीला धनंजय ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2020 में एंटिगा में हैट्रिक ली। उन्होंने एविन लुइस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को पवेलियन भेजा था।
15- वसीम अब्बास: माल्टा के वसीम अब्बास ने बेल्जियम के खिलाफ 2021 में मारसा में हैट्रिक ली। उन्होंने अशीकुल्लाह सैद, खालिद अहमदी और नेमिश महता को पवेलियन भेजा था।
16- शेराज शेख: बेल्जियम के शेराज शेख ने माल्टा के खिलाफ 2021 में मारसा में हैट्रिक ली। उन्होंने अमन शर्मा, नीरज खन्ना और वरुण थमोथरम को पवेलियन भेजा था।
17- नाथन एलिस: ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 2021 में हैट्रिक ली। उन्होंने महमदुल्लाह, मुस्ताफिजुर रहमान और महेदी हसन को पवेलियन भेजा था।
18 – एलिजेह ओटिएनो: केन्या के एलिजेह ओटिएनो ने युगांडा के खिलाफ 2021 में हैट्रिक ली। उन्होंने ड्यूस्डेडिट मुहुमूज़ा, केनेथ वैसवा और बिलाल हसन को पवेलियन भेजा था।
19- कर्टिस कैंफर: आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2021 में हैट्रिक ली। उन्होंने कॉलिन एकरमैन, रयान टेन डोशेट, स्कॉट एडवर्ड्स और रुलोफ वैन डर मर्व को पवेलियन भेजा।