नई दिल्ली। यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से टी-20 विश्वकप का आगाज हो चुका है। भारत समेत दुनिया की टॉप 8 टीमें पहले ही सुपर 12 के लिए रैंकिंग के आधार पर क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। जबकि चार अन्य टीमों का फैसला क्वॉलिफायर राउंड से होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से ये मैच खेला जाएगा।
आज पहला अभ्यास मैच खेलेगी भारत
टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला अभ्यास मैच आज यानी 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। 20 अक्टूबर को इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। कप्तान कोहली इस वर्ल्ड कप के बाद टी-20 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का एलान कर चुके हैं। बतौर कप्तान अपने आखिरी टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ना सिर्फ वो जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे, बल्कि इस टूर्नामेंट को जीत टी-20 में अपनी कप्तानी के दौर का शानदार अंत भी करना चाहेंगे।
Extending a very warm welcome to the KING
@msdhoni is back with #TeamIndia and in a new role!
pic.twitter.com/Ew5PylMdRy
— BCCI (@BCCI) October 17, 2021
रविवार को टीम से जुड़े धोनी
भारत को तीन विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं। अपनी कप्तानी में टी-20 विश्व कप का पहला सीजन (2007) जीतने वाले धोनी इस बार अलग भूमिका में टीम के साथ जुड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़े हैं। वह रविवार को टीम के साथ अभ्यास सत्र में जुड़े और इस दौरान लंबे समय बाद भारतीय जर्सी में नजर आए।
BCCI ने शेयर की तस्वीर
बीसीसीआई ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर धोनी की दो तस्वीरें शेयर कर उनका स्वागत किया। बीसीसीआई ने लिखा, ‘राजा का बहुत गर्मजोशी से स्वागत।’ इस तस्वीर में धोनी के साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और सभी सहायक कोच भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर में धोनी शॉट लगाने का एक्शन करते दिखे।