राष्ट्रीय

Cattle Smuggling Case: ममता के करीबी अनुब्रत मंडल पर CBI का एक्शन, पशु तस्करी केस में टीएमसी नेता गिरफ्तार

CBI ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई की है। पशु तस्करी केस में कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने पूछताछ के लिए मंडल को 10 समन जारी किए, लेकिन वे पेश नहीं हुए। आरोप है कि वह सीबीआई को चकमा देकर जांच से बचने की कोशिश कर रहा था।

खराब स्वास्थ्य के चलते नहीं हुए थे पेश!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दिन पहले ही सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को तलब किया था। अनुव्रत टीएमसी के बीरभूम जिलाध्यक्ष भी हैं और पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। सीबीआई ने उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा था। लेकिन वे खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए।

2020 में दर्ज किया था केस

सीबीआई ने 2020 में पशु तस्करी के मामले में केस दर्ज किया था। इसमें अनुब्रत मंडल का नाम भी सामने आया था। सीबीआई के मुताबिक 2015 से 2017 के दौरान सीमा सुरक्षा बल को 20,000 से ज्यादा पशुओं के कटे सिर मिले थे।

ये भी पढ़ें- TMC नेता पार्थ चटर्जी पर गिरी गाज, मंत्री पद से हटाया; शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार का बड़ा एक्शन

टीएमसी को लगा ये दूसरा झटका

इस मामले में सीबीआई मंडल के बॉडीगार्ड सैगल हुसैन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि हाल ही में टीचर भर्ती मामले में सीबीआई ने पूर्व टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी पर शिकंजा कसा है। ईडी ने पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से 50 करोड़ से ज्यादा। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को यह दूसरा झटका लगा है। पार्थ चटर्जी को बाद में ममता बनर्जी ने मंत्री पद से हटा दिया था, वह अभी जेल में हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button