
फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आमने-सामने होने वाली थी। यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होना था , लेकिन बारिश होने के कारण मैच रद्द हो गया है। इस मैच में तो टॉस भी नहीं हो सका। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए हैं। ऐसे में अब ग्रुप-वन में सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प हो गई है।
आयरलैंड से हार के बाद इंग्लैंड करना चाहेगी वापसी
दरअसल, इंग्लैंड ने अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ आसानी से जीता था। जबकि, आयरलैंड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 26 अक्टूबर को मैच में बारिश के कारण डकवर्थ-लुईस मेथड से इंग्लैंड को 5 रन से हार मिली। आयरलैंड से मिली हार के बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंग्लैंड अगले मैच में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी।
कांटे की टक्कर
आंकड़ों की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक टी-20 में मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। दोनों के बीच अब तक कुल 25 टी-20 मैच हुए हैं। इसमें से 11 इंग्लैंड ने और 10 ऑस्ट्रेलिया ने जीते। 4 मैच बेनतीजा रहे।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022 : भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंची टीम इंडिया
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड
जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (WK), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।