क्रिकेटखेल

T-20 World Cup 2022 : इंग्लैंड का जीत से आगाज, अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 राउंड के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 112 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

सैम करन ने झटके 5 विकेट

अफगानिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 112 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए लेफ्ट आर्म पेसर सैम करन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मार्क वुड और बेन स्टोक्स को 2-2 सफलता मिली है। एक विकेट क्रिस वोक्स के खाते में गया। अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 109 रन था। 3 रन बनाने में टीम के आखिरी 5 विकेट गिर गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंडः जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।

अफगानिस्तानः हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, उस्मान घनी, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमारजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारुकी।

ये भी पढ़ें: T-20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, न्यूजीलैंड ने 89 रन से हराया

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button