क्रिकेटखेल

T-20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, न्यूजीलैंड ने 89 रन से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी है। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा और इसके जवाब में कंगारू टीम सिर्फ 111 रन ही बना पाई।

डेवॉन कॉनवे ने 92 रन की पारी खेली

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 200 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और फिन एलेन के अलावा जेम्स नीशम ने शानदार बल्लेबाजी की। कॉनवे ने 58 गेंद में नाबाद 92 रन बनाए। वहीं, फिन एलेन ने 16 गेंद में 42 और जेम्स नीशम ने 13 गेंद में 26 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने 2 और जम्पा ने 1 विकेट लिया।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। सबसे ज्यादा 28 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए और पैट कमिंस ने 21 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवर में 111 रन के स्कोर पर सिमट गई और 89 रन से मैच गंवा दिया। न्यूजीलैंड के टिम साउदी और मिशेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिले। फर्ग्यूसन और सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार

टी-20 विश्व कप में 89 रनों से ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया से 2021 टी920 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंडः डेवोन कॉनवे, फिन एलन, केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

ऑस्ट्रेलियाः एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

ये भी पढ़ें: T-20 World Cup 2022 : कल से शुरू होगा असली रोमांच… सुपर-12 की सभी टीमें हुईं फाइनल, जानें भारत के ग्रुप में कौन पहुंचा

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button