मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में 8 मेट्रो रेलवे स्टेशनों का भूमिपूजन किया। बता दें कि 8 में से 2 स्टेशन पर इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं होंगी। मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण में एम्स से सुभाष नगर अंडर ब्रिज के बीच ये मेट्रो स्टेशन बनेंगे। एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने तमिलनाडु की कंस्ट्रक्शन कंपनी यूआरसी को 426 करोड़ रुपए में 8 स्टेशन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत 8 मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने शक्तिस्वरूपा कन्याओं का पूजन कर सबके कल्याण के लिए प्रार्थना की। #MPKiMetro pic.twitter.com/mD9rYDXXJt
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 19, 2021
सीएम बोले- सितंबर 2023 तक दौड़ने लगेगी मेट्रो
सीएम शिवराज ने कहा, सितंबर 2023 तक भोपाल में मेट्रो दौड़ने लगेगी। स्टेशन बनने से लगभग 7 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। वहीं, मेट्रो भोपाल की तस्वीर और तकदीर दोनों ही बदल देगी। उन्होंने ये भी कहा कि सभी स्टेशन सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे। इससे बिजली की बचत भी होगी। बता दें कि मंच पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, BJP जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी आदि भी मौजूद रहे।
ये होगा खास
- भूमिपूजन के साथ ही एम्स से सुभाष नगर तक 6.22 किमी के मेट्रो के प्रॉयोरिटी रूट पर स्टेशनों निर्माण भी शुरू हो जाएगा।
- दो स्टेशन सबसे खास होंगे। डीबी सिटी और रानी कमलापति स्टेशन के पास मेट्रो स्टेशन का इंटीरियर डेकोरेशन बाकी स्टेशनों से एकदम अलग होगा।यात्रियों को बैठने और लगेज कैरी करने के लिए इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं मिलेंगी। इन दोनों स्टेशन का फ्रंट एलिवेशन भी दूसरे स्टेशनों से अधिक आकर्षक होगा।
- सरकार ने शुरुआती चरण में 8 मेट्रो स्टेशन बनाने का फैसला लिया है। सभी स्टेशनों को ग्रीन बिल्डिंग की प्लैटिनम रेटिंग के आधार पर तैयार किया जाएगा। इन स्टेशनों पर बिजली का जितना इस्तेमाल होगा उतनी खुद जनरेट करेंगे। मेट्रो स्टेशन को रेन वॉटर हार्वेस्टिंग से भी जोड़ा जाएगा।

ई-रिक्शा, पब्लिक बाइक शेयरिंग जैसी सुविधा
हर स्टेशन पर मॉल की तरह सेंट्रल एयर कॉन्कोर्स होगा। इसमें एटीएम फूड कोर्ट से लेकर मोबाइल रिचार्ज तक की सुविधा होगी। हर स्टेशन पर ई-रिक्शा, पब्लिक बाइक शेयरिंग, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस और पिकअप ड्रॉप जैसी सुविधा होगी। सीसीटीवी मेटल डिटेक्टर, फुटपाथ एस्केलेटर, ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन के साथ दिव्यांगों के लिए भी स्टेशन पर सुविधा मुहैया कराई जाएंगी।
यहां बनेंगे 8 मेट्रो स्टेशन
- एम्स मेट्रो स्टेशन
- अलकापुरी मेट्रो स्टेशन
- डीआरएम मेट्रो स्टेशन
- रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन
- डीबी सिटी मेट्रो स्टेशन
- एमपी नबर जोन-1 मेट्रो स्टेशन
- आयकर भवन मेट्रो स्टेशन
- सुभाष नगर अंडरब्रिज मेट्रो स्टेशन
2 साल में ये स्टेशन बनाने का टारगेट रखा गया है। मेट्रो ट्रेन के स्टेशन 100 मीटर लंबे और कम से कम 14 मीटर चौड़े होंगे। हबीबगंज रेलवे स्टेशन और डीबी सिटी जैसे चहल-पहल वाले स्थानों पर फुटओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे। वहीं, सुभाष नगर आरओबी के पास डिपो बनाया जा रहा है। यहां पर एक साथ 4 मेट्रो ट्रेन खड़ी की जा सकेगी।