
रामचंद्र पाण्डेय, भोपाल। एमपी बोर्ड की 10-12वीं की परीक्षा का पैटर्न इस बार बदला रहेगा। इस बार सीबीएसई की तर्ज पर प्रश्न-पत्रों के चार सेट तैयार किए जाएंगे और 20 के बजाय 32 पेज की आंसरसीट दी जाएगी। प्रश्नों का पैटर्न एक जैसा होगा, लेकिन क्रम बदला रहेगा। इससे नकल की संभावना कम होगी।
एमपी बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने इसके दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। दोनों परीक्षाओं में इस साल 18.22 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। 12वीं की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों की संख्या 8.57 लाख है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 1.59 लाख अधिक है। हाईस्कूल की परीक्षा 1 से 27 मार्च और हायर सेकंडरी की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक होगी। दोनों परीक्षाओं के लिए प्रदेश में करीब 3,800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें भोपाल जिले के 104 परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं। बोर्ड ने 10-12वीं के प्रवेश पत्र एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों को प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर व मुद्रा अंकित कर उपलब्ध कराएं।
आंसरशीट की होगी बारकोडिंग
मंडल ने परीक्षाओं में उपयोग होने वाली कोरी आंसरशीट एवं प्रश्नपत्रों की प्रणाली में बदलाव किया है। इस वर्ष मंडल द्वारा आंसरशीटों में बारकोडिंग की जाएगी। मुख्य परीक्षा में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी। इसी वजह से स्टूडेंट्स को 32 पेज की आंसरशीट दी जाएगी।
केंद्रों पर रहेगी कैमरे की नजर
परीक्षा पैटर्न में बदलाव के साथ उड़नदस्ता टीमें गठित की गई हैं। सभी अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मंडल मुख्यालय में इसका नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यहां से अधिकारी केंद्रों की निगरानी करेंगे।
10वीं का पेपर 75 अंक का होगा
मंडल की 10वीं की परीक्षा में पिछले साल तक 80 अंक का प्रश्नपत्र और 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क के होते थे। इस साल बदलाव करते हुए 10वीं का प्रश्न-पत्र 75 अंक का होगा, जबकि इंटरनल एसेसमेंट के 25 अंक मिलेंगे। प्रश्न-पत्र में 40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ, 40 प्रतिशत विषयपरक और 20 प्रतिशत विश्लेषाणत्मक प्रश्न होंगे। इस तरह रिजल्ट 100 अंकों में से बनाया जाएगा।
12वीं में 70 अंक का होगा प्रैक्टिकल
12वीं में प्रश्न-पत्र 70 अंक और प्रैक्टिकल 30 अंक का होगा। वहीं, सामान्य विषयों का प्रश्नपत्र 80 अंक का होगा। इंटरनल एसेसमेंट के 20 अंक के होंगे।
इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव करते हुए चार सेट में प्रश्नपत्र तैयार किए जा रहे हैं। सभी अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
-श्रीकांथ बनोठ, सचिव, एमपी बोर्ड