बॉलीवुडमनोरंजन

सूजी आंखें, बिखरे बाल, थकी और बीमार… Shruti Haasan ने शेयर की ये तस्वीरें, फैंस हुए कायल

आजकल हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। जिसके लिए कई बार लोग अपने आपको खास और सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए फिल्टर सेल्फी का उपयोग करते हैं। वहीं, इन सब से हटकर एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। जिसमें उनके बाल पूरी तरीके से बिखरे हुए हैं, आंखें और होंठ सूजे नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके फैंस भी फोटोज की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।

श्रुति हासन ने की ऐसी तस्वीरें

श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जो अब खूब वायरल हो रही हैं। बता दें कि इन सेल्फी में साइनस की वजह से उनकी आंखें और होंठ सूजे नजर आ रहे हैं। उनके बाल बिखरे हुए हैं। साथ ही श्रुति की बिना मेकअप, फिल्टर वाली सेल्फी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

श्रुति ने फोटो कैप्शन में क्या लिखा ?

इंस्टाग्राम पर श्रुति हासन ने अपनी सेल्फी शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘परफेक्ट सेल्फी और पोस्ट की दुनिया में- ये वो हैं, जो फाइनल कट तक नहीं पहुंच पाई हैं- खराब बालों का दिन/फीवर और साइनस में सूजन का दिन/पीरियड क्रैंप का दिन और बाकी। आशा है कि आप इनको भी इंजॉय करेंगे।’ जिसके साथ ही एक्ट्रेस ने हैशटैग लिखा है- #stayweird

फोटोज के कायल हुए फैंस

श्रुति हासन के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कमेंट करके लिखा है कि मैम आप ऐसे भी बहुत ब्यूटीफुल लग रही हैं। वहीं, एक यूजर ने एक्ट्रेस को थैंक यू बोला और कहा कि उन्होंने नो मेकअप लुक को नार्मलाइज करने के तरफ एक कदम उठाया है। जबकि, एक फैंस ने तारीफ करते हुए इनोसेंट फेस कट लिखा है।

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files Controversy : ‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद पर नदव लैपिड ने तोड़ी चुप्पी, बताया IFFI 2022 में क्यों दिया ऐसा बयान

संबंधित खबरें...

Back to top button