
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-16, 21-8 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 49 मिनट तक चला।
बुसानन पर सिंधु की 16वीं जीत
इस साल जनवरी में लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर के बाद सिंधु का यह दूसरा खिताब है। पीवी सिंधु की बुसानन के खिलाफ 17 मैचों में यह 16वीं जीत है। वह उनसे सिर्फ एक बार 2019 हॉन्गकॉन्ग ओपन में हारी हैं। सिंधु पिछले सत्र के फाइनल में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थीं।
पीएम माेदी ने दी बधाई
पीवी सिंधु ने की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी है।
सिंधु का शानदार प्रदर्शन
सिंधु ने पहले गेम में 3-0 की बढ़त बना ली लेकिन बुसानन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर 7-7 कर दिया. गेम अंतराल के समय सिंधु 11-9 से आगे थीं। इसके बाद सिंधु ने लगातार प्वाइंट्स लेकर चार गेम प्वाइंट्स हासिल किए। इसके बाद बुसानन एक शॉट के वाइड होने पर सिंधु ने पहला गेम जीत लिया। वहीं दूसरे गेम में सिंधु काफी आक्रामक होकर खेलीं, जिसका थाई खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था। सिंधु ने आसानी से दूसरा गेम जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।