
चंडीगढ़। चंडीगढ़ जिला कोर्ट में मंगलवार दोपहर बम मिलने की सूचना मिली है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे कॉम्प्लैक्स को खाली कराया और सील कर दिया। सभी वकीलों को बाहर निकाला गया है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस ने एहतियात बरतने और किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने पर सूचित करने के लिए कहा है।
इलाके में घेराबंदी की
ऑपरेशन सेल के कमांडो, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम और रिजर्व फोर्स कोर्ट पहुंच गए हैं। इलाके में घेराबंदी कर ली गई है। बता दें कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर सेक्टर-43 में है। उससे थोड़ी दूर चंडीगढ़ का बस स्टैंड भी है। सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
#चंडीगढ़_डिस्ट्रिक्ट_कोर्ट में #बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप। #पुलिस ने कॉम्प्लैक्स खाली कराया, सर्च ऑपरेशन जारी। #पंचकूला_कोर्ट व #हाईकोर्ट में भी अलर्ट किया गया।@DgpChdPolice #Punjab #ChandigarhNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/OOk6pAiPZ7
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 24, 2023
पुलिस को मिला धमकी भरा लेटर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस को एक लेटर मिला था। जिसमें लिखा था कि चंडीगढ़ के ज्यूडिशियल कॉम्प्लैक्स में बम रखा गया है। यह बम एक गाड़ी में है, जो 1 बजे फट जाएगा। जिला कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, कॉम्प्लैक्स में संदिग्ध बैग मिला है, जिसमें टिफिन और एक बोतल है। फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है।
पंचकूला कोर्ट व हाईकोर्ट में भी अलर्ट
चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अलावा पंचकूला कोर्ट में भी धमकी मिली थी। कोर्ट परिसर से वकीलों, स्टाफ और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी पुलिस की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।