भोपालमध्य प्रदेश

PCC चीफ कमलनाथ बोले- सरकार चीता इवेंट की जगह… प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल बोले- हमें जिंदा कांग्रेस चाहिए

भोपाल। राजधानी के मानस भवन में कांग्रेस के संगठन चुनाव को लेकर बैठक हुई। बैठक में प्रदेश भर से 800 डेलीगेट्स संगठन चुनाव के लिए पहुंचे। इस बैठक में मप्र कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, कांग्रेस निर्वाचन अधिकारी रामचंद्र खुटिया, पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह सहित कांग्रेस के तमाम आला नेता इस बैठक में शामिल हुए।

हमें जिंदा कांग्रेस चाहिए : जेपी अग्रवाल

इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने बैठक में कहा हमें जिंदा कांग्रेस देखना चाहता हूं। अगर कोई फेसबुक, व्हाट्सएप पर चार लोगों के साथ फोटो भेज देंगे तो ये नहीं चलेगा। जमीन पर काम करना पड़ेगा। एआईसीसी से जो प्रोग्राम आता है वो सड़क का प्रोग्राम होता है सड़क का प्रोग्राम नहीं होता।

श्योपुर सबसे ज्यादा कुपोषित जिला है : कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि आज सरकार चीता इवेंट कर रही है। अच्छा होता जहां यह कार्यक्रम हो रहा है श्योपुर जिला, जो देश में सबसे ज्यादा कुपोषित जिला है, वहां कुपोषण दूर करने पर सरकार कुछ करती। उन्होंने कहा कि गुजरात के गिर से जो शेर मध्य प्रदेश आना थे, उस पर आज ये बात क्यों नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का भारत के लिए वरदान बताने पर कहा कि शिवराज जी उनका कुछ भी नामकरण करें। मुझे उस पर कुछ नहीं कहना है। वो उनका मामला है।

भाजपा दबाव की राजनीति कर रही : कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं खुरई से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के कांग्रेस छोड़ने के प्रश्न पर कमल नाथ ने कहा कि भाजपा आज दबाव और प्रभाव की राजनीति कर रही है। आप किसी का दिल, मन व आत्मा की आवाज नहीं बदल सकते हैं। प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संगठन चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। बता दें अरुणोदय चौबे ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के रवैए से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। हालांकि चर्चा है कि अरुणोदय जल्द ही बीजेपी ज्वॉइंन कर सकते हैं।

सोनिया गांधी पर छोड़ा पीसीसी का फैसला

कांग्रेस के पीसीसी और AICC डेलीगेट्स की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पास हुआ। बैठक में कांग्रेस के संगठन चुनाव प्रभारी रामचंद्र खुटिया की मौजूदगी में सीएलपी लीडर डॉ. गोविन्द सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के चयन का निर्णय सोनिया गांधी पर छोड़ने का प्रस्ताव रखा। प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ।

बैठक में 487 पीसीसी डेलीगेट्स और 99 AICC डेलीगेट्स ने प्रस्ताव पर सहमति जताई। गौरलतब है कि इस महीने में ही 27 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। ऐसे में मप्र कांग्रेस ने इसका फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें: Project Cheetah : संबोधन में बोले PM मोदी- दीदार के लिए रखें धैर्य, बायोडायवर्सिटी में होगी वृद्धि

70 साल बाद फिर चीते आए भारत

बता दें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बाड़े में छोड़ा। देश की धरती पर 70 साल बाद फिर चीते आए। भारत में 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित किया गया। इसके बाद भारत सरकार ने नामीबिया से 8 चीते लाए है। सरकार की योजना पांच सालों में 50 चीतों को लाकर अलग-अलग राज्यों में बसाने की है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button