राष्ट्रीय

महाराष्ट्र: बीड जिले में कार और टेम्पो के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौके पर ही मौत; शादी समारोह में जा रहा था परिवार

महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार सुबह एक कार और एक टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना मंजरसुम्बा-पटोदा राजमार्ग पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में मरने वाले सभी लोग पुणे के निवासी थे। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शादी सामारोह में जा रहा था परिवार

पुलिस के मुताबिक केज तहसील के जीवाचीवाड़ी गांव का एक परिवार कार से पुणे जा रहा था, तभी उनकी गाड़ी और टेम्पो एक-दूसरे से टकरा गए। कार में बैठे लोग एक ही परिवार के थे और वे एक शादी सामारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इस हादसे में परिवार के 5 सदस्यों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से किया गया अलग

अधिकारियों ने कहा कि टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस को दोनों वाहनों को अलग करने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button