
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। सीएम धामी को कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने 6,579 मतों के अंतर से हराया। अब ऐसे में सवाल उठता है कि राज्य में अब बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा?
ये भी पढ़ें: CM योगी जीत के रंग में रंगे : बोले- यूपी पर देश और दुनिया की निगाहें थी, सभी के सहयोग से प्रचंड बहुमत मिला
मुख्यमंत्री की रेस में इन नेताओं के नाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट पर मिली हार के बाद अब सीएम के लिए बीजेपी के कई नेताओं का नाम रेस में है। सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड में सीएम की रेस में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज और त्रिवेंद्र सिंह रावत हैं। वहीं मसूरी से विधायक गणेश जोशी भी दावेदारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
सरकार के लिए 36 सीटों की जरूरत
बता दें कि उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है। राज्य में किसी भी एक दल को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है। कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत हासिल की है और 6 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल माने जा रहे हरीश रावत को लालकुआं सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट से हार का सामना करना पड़ा।
उत्तराखंड में नहीं बनी दो बार सरकार
इधर मायावती की बीएसपी एक सीट जीत चुकी है और एक पर आगे चल रही है। दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं। साल 2000 में अस्तित्व में आए उत्तराखंड के इतिहास में किसी भी पार्टी ने लगातार दो बार सरकार नहीं बनाई है और बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी से सत्ता में आती रही हैं। अब बीजेपी इतिहास रचने जा रही है।
उत्तराखंड में हारे थे सीएम
2012 के विधानसभा चुनावों में भाजपा नेता भुवन चंद्र खंडूरी कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह नेगी से 4,623 मतों से हार गए थे। इसी तरह, 2017 में सीएम हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद से 12,278 मतों से चुनाव हार गए थे। वहीं अब सीएम पुष्कर सिंह धामी करीब 6579 से ज्यादा वोट से हार गए हैं।