
इंदौर। स्वच्छता में लगातार छठवीं बार इंदौर ने नंबर-1 का खिताब हासिल किया है। वहीं रविवार को रविवार को नेता-अधिकारियों की टीम अवॉर्ड लेकर इंदौर पहुंची। एयरपोर्ट पर ‘स्वच्छता सर्वेक्षण 2022’ का अवार्ड लेकर आए महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह का स्वागत किया गया। इसके बाद शहर में स्वच्छता जुलूस निकाला जा रहा है।
#SwachhSurvekshan2022 : स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार लेकर #इंदौर पहुंचे महापौर महापौर #पुष्यमित्र_भार्गव और अन्य अधिकारी, देखें #VIDEO@SwachhIndore @advpushyamitra #PeoplesUpdate @smpurban pic.twitter.com/F4jvhlb2VA
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 2, 2022
एयरपोर्ट किया स्वागत
एयरपोर्ट पर मंत्री नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, सावन सोनकर व एमआईजी सदस्यों ने स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।
राजवाड़ा में होगा आयोजन
अब छठवीं बार अवार्ड मिलने की खुशी में एयरपोर्ट से बड़ा गणपति, राजमोहल्ला चौराहा, जवाहर मार्ग, गुरुद्वारा होते हुए राजबाड़ा तक जुलूस निकाला जा रहा है। मार्ग पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत मंच के माध्यम से उनका स्वागत किया जाएगा। इस जुलूस में बग्घी रथ, बैंड बाजे और ढोल ताशे भी शामिल होंगे। इसके अलावा जुलूस मार्ग पर आतिशबाजी के साथ गुब्बारे भी उड़ाए जाएंगे। राजवाड़ा पर मुख्य आयोजन होगा।
सफाई मित्र, चालक व हेल्पर का होगा सम्मान
स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर के फिर से नंबर 1 आने पर शहर की अलग-अलग कॉलोनियों, रहवासी क्षेत्र, व्यावसायिक क्षेत्रों में सफाईमित्रों का फूल व माला पहनाकर सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के चालक व हेल्पर का भी लोगों द्वारा फूल देकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Swachh Survekshan 2022 : इंदौर फिर बना स्वच्छता का सिरमौर, लगातार छठवीं बार हासिल किया नंबर-1 का खिताब