
जम्म-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कई जगहों पर छापेमारी की है। देश में बढ़ते आतंकी फंड के चलते NIA वर्तमान में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन और अन्य आतंकवादी समूहों से जुड़े एक आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा, उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों और जम्मू में भी छापेमार कार्रवाई चल रही है।
स्थानीय लोगों से धन जुटाने में लगे आतंकवादी
पूरे देश में आतंकवादी स्थानीय लोगों से आतंकी गतिविधियों को फैलाने के लिए धन जुटाने में मदद ले रहे हैं। बता दें कि इस मामले में पहले एनआईए द्वारा कई प्राथमिकताओं को दर्ज किया गया था। शुक्रवार की कार्रवाई उन प्राथमिकियों के आधार पर की जा रही है। फिलहाल, NIA की कई टीमें कुलगाम, सोफोमोर, बडगाम और कई अन्य क्षेत्रों सहित 14 से अधिक स्थानों पर खोज कर रही है।
एक व्यक्ति गिरफ्तार : सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, NIA ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। व्यक्ति कुलगाम जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उस व्यक्ति का नाम गुप्त रखा है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
J&K | NIA (National Investigation Agency) raids are underway at different locations in Jammu and Kashmir.
(Visuals from Police Station Peer Mitha, Jammu) pic.twitter.com/OemjcKUZxq
— ANI (@ANI) December 23, 2022