इंदौरमध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कल इंदौर दौरा, 101 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा

इंदौर में 5 मई को 101 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसके पहले वे पूर्व लोकसभा स्पीकर व पद्म भूषण सुमित्रा महाजन पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन करेंगे। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे।

ये भी पढ़ें: मां पीतांबरा के प्राकट्य पर निकलीं रथयात्रा, CM शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खींचा रथ, देखें VIDEO

101 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा

जानकारी के मुताबिक, जंजीरवाला चौराहे के पास स्थित अस्पताल परिसर में 101 फीट ऊंचा तिरंगा गुरुवार को शाम करीब 5.50 बजे फहराया जाएगा। आयोजन में संगीतमयी प्रस्तुति भी दी जाएगी। डॉ. संदीप जुल्का व उनकी टीम सहित स्पंदन म्यूजिक ग्रुप तथा स्वराज 75 अमृत महोत्सव समिति के संयोजक डॉ. राकेश शिवहरे, इंदौर डॉक्टर्स एसोसिएशन, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, हाई कोर्ट अभिभाषक संघ, इंदौर प्रेस क्लब, मीणा समाज, वन बंधु परिषद, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, श्री अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, कोकणस्थ ब्राह्मण समाज, सिंधी समाज, योग समूह, रोटरी क्लब आफ इंदौर मार्शल, अखिल भारतीय बैरवा महासभा इंडियन प्लास्ट आदि के सहयोग से ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

ये रहेंगे उपस्थित

इस आयोजन के अतिथि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सांसद शंकर लालवानी होंगे। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सहित मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन व सांसद भी शामिल होंगे। चर्च के बिशप, शहर काजी, गुरुद्वारा प्रमुख सहित विभिन्न धर्म प्रमुख भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे। साथ ही वरिष्ठ सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस सिसौदिया, कर्नल आशीष मारुलकर, मीररंजन नेगी, वीरगति को प्राप्त बलिदानियों के परिजन, जनप्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button