ताजा खबरराष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी… किन्नौर के सांगला में बादल फटने से फ्लैश फ्लड, कई गाड़ियां बहीं

शिमला हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में बादल फटने से लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। जनजातीय जिला किन्नौर की सांगला घाटी के कामरू गांव में बादल फटने के बाद टुंगतुंग नाले में आए फ्लैश फ्लड ने तबाही मचा दी। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे टुंगतुंग नाले ने उफनती नदी का रूप धारण कर लिया। नाले का बहाव बदलकर कामरू गांव की ओर हो गया। इस नाले में उफान आने के कारण तेज धारा में कई गाड़ियां बह गईं।

इसके अलावा लोगों के खेत और बगीचे भी सैलाब में बहने से तबाह हो गए। गनीमत रही कि फ्लैश फ्लड की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। कामरू गांव के लोगों के घर भी सुरक्षित हैं। नुकसान का आंकलन करने के लिए जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

फ्लैश फ्लड में बहीं 15 से ज्यादा गाड़ियां

मौके पर मौजूद सांगला के तहसीलदार हरदयाल सिंह ने बताया कि स्थिति काबू में है। उफनते नाले की धारा कामरू गांव की ओर बदल जाने से नुकसान हुआ है। फ्लैश फ्लड में करीब 15 से 20 गाड़ियां बह गई हैं। इसके अलावा खेतों और बगीचों को भी भारी नुकसान पहुंचा है और इसका आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।

अगले 4 दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

बता दें कि मौसम विभाग ने अगले चार दिन राज्य में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पांच जिलों मंडी, कूल्लु, चम्बा, शिमला और सिरमौर में फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में भूस्खलन से पांच नेशलन हाइवे सहित 686 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 1138 बिजली ट्रंसफार्मर और 315 पेयजल स्कीमें भी ठप हैं।

राज्य में मानसून ने 24 जून को दस्तक दी थी और तब से लेकर अब तक बारिश जनित हादसों में 130 लोगों की मौत हुई है। इनमें 38 लोगों की जान भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की वजह से गई है। इसके अलावा विभिन्न हादसों में 12 लोग लापता हैं, जबकि 153 लोग घायल हैं। मानसून सीजन के दौरान 572 घर ध्वस्त हुए। वहीं, 4703 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। 148 दुकानें और 1286 पशुशालाएं भी ध्वस्त हुईं। मानसून सीजन में अब तक चार हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने लिया मणिपुर मामले में संज्ञान, PM ने कहा- 140 करोड़ देशवासी शर्मसार, निर्वस्त्र कर महिलाओं को घुमाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button