इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : उज्जैन में अजीबो-गरीब हादसा… सड़क किनारे सो रहे युवक पर मुरम से भरा डंपर खाली कर दिया, दबने से मौत; ड्राइवर गिरफ्तार

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को एक अजीबो-गरीब हादसे की खबर सामने आई है। घोंसला कस्बे में सड़क किनारे सो रहे  युवक पर मुरम से भरा डंपर खाली कर दिए जाने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घोंसला कस्बे में किया जा रहा सड़क का निर्माण कार्य

जानकारी के मुताबिक, हादसा आगर रोड स्थित घोंसला कस्बे में हुआ है। बता दें कि घोंसला कस्बे में इन दिनों सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। रात को सड़क किनारे गोवर्धन बागरी नामक युवक शराब के नशे में सोया हुआ था। जिस पर सड़क निर्माण में लगे एक डंपर चालक ने मुरम से भरा हुआ डंपर खाली कर दिया गया। जिसके चलते युवक की दबने से मौत हो गई।

घटना का पता चलने पर राघवी पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि डंपर जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- VIDEO : धूमधाम के साथ निकली भादो मास की पहली सवारी, राजाधिराज बाबा महाकाल ने चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में दिए दर्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button