राष्ट्रीय

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, मरीजों और परिजनों में अफरा-तफरी मची

देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने से मरीजों और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

कैसे लगी आग ?

सफदरजंग अस्पताल में लगी आग को लेकर दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा कि अस्पताल में एक इन्वर्टर में आग लग गई थी और अब आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

एक और अस्पताल में लगी आग

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह दिल्ली के गुरु अंगद नगर पूर्व के पास एक अस्पताल में भी आग लगी थी। इस घटना को लेकर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। इस घटना को लेकर अग्निशमन विभाग का कहना है कि अब आग पर काबू पा लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Delhi Mundka Fire: भीषण अग्निकांड में 27 लोगों की मौत, अब भी कई लोग लापता; किसी को बहन तो किसी को अपनी मामी की तलाश

संबंधित खबरें...

Back to top button