
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को डीएनए लैब का शुभारंभ कर दिया है। अब DNA टेस्ट के लिए सैंपल सागर लैब भेजने नहीं पड़ेंगी। दुष्कर्म, हत्या जैसे गंभीर मामलों से जुड़े DNA सैंपल की जांच ग्वालियर की रीजनल फोरेंसिक साइंस लैब में ही हो सकेगी।
ग्वालियर-चंबल अंचल को बड़ी सौगात
ग्वालियर-चंबल अंचल को DNA लैब की बड़ी सौगात मिली है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हर माह 100 और साल में 1200 सैंपल्स और प्रकरणों की जांच हो सकेगी। अब ग्वालियर में DNA लैब खुलने से ग्वालियर-चंबल अंचल को फायदा होगा।
#ग्वालियर में गृह मंत्री #नरोत्तम_मिश्रा ने #डीएनए_लैब का किया उद्घाटन। #कोरोना_वायरस की चौथी लहर की तैयारियों को लेकर दी जानकारी।@healthminmp @MoHFW_INDIA #PeoplesUpdate @drnarottammisra #DNALabGwalior #MPNews @ChouhanShivraj pic.twitter.com/ppXkUYL6Ao
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 14, 2023
रीवा, जबलपुर, रतलाम में भी शुरू होगी DNA लैब
गृह मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में जबलपुर के साथ-साथ रीवा और रतलाम में भी DNA लैब की शुरुआत की जाएगी। इसमें सरकार की सहमति है। अभी हमने वैज्ञानिक अधिकारियों के लैब टैक्निशियन, लैब असिस्टेंट सहित अन्य कर्मचारियों की भर्ती की सहमति सरकार ने दी है।
आज ग्वालियर में क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला की डीएनए फिंगरप्रिंटिंग यूनिट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद श्री विवेक शेजवलकर जी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। pic.twitter.com/ndiCtigOcY
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 14, 2023
अपराधी को सजा दिलाने में कारगर होगी डीएनए लैब
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह डीएनए लैब अपराधियों तक पहुंचने, अपराधियों को पकड़ने, अपराधियों को सजा दिलाने के साथ-साथ पीड़ित को न्याय दिलाने में कारगर होती है।