इंदौरमध्य प्रदेश

5G IN MP : महाकाल लोक से मप्र में शुरू हुई 5जी सेवा, रिलायंस ग्लास का लाइव डेमो देख सीएम बोले – यह डॉक्टर्स के लिए बहुत उपयोगी

उज्जैन। मध्यप्रदेश में बुधवार से 5जी सेवाओं की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में महाकाल लोक से इस सेवा का शुभारंभ हुआ। शिवराज ने कहा- 5G सेवा का उपयोग मध्यप्रदेश में हम सुशासन के लिए करेंगे। सरकार हर सुविधा को डिजिटल स्वरूप देगी। उन्होंने कहा- भगवान श्री महाकाल के आशीर्वाद से धन्य उज्जैन में आज रिलायंस जियो की 5G सेवा का शुभारंभ हुआ। इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई।

1,500 MBPS हो जाएगी इंटरनेट की स्पीड

शिवराज ने कहा- 5जी सेवा शुरू होने से इंटरनेट की स्पीड 100 MBPS से बढ़कर 1,500 MBPS हो जाएगी। इसके आने से हमारे किसान ड्रोन से यूरिया एवं दवाओं का छिड़काव करेंगे, शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में क्रान्ति आ जाएगी। बेहतर इलाज के लिए दिल्ली-मुम्बई नहीं जाना पड़ेगा। स्मार्ट क्लासों के जरिये अब सुदूर बैठकर भी बच्चों को अच्छे शिक्षकों की ऑनलाइन क्लास उपलब्ध होगी।

अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी

सीएम ने कहा- इस सर्विस के जरिये आईटी सेक्टर में क्रांति का सूत्रपात होगा। अभी हम DBT के जरिये हितग्राहियों के खातों में सीधे राशि भेज रहे हैं, अब एक कदम आगे जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकल के लिए ई-वाउचर उपलब्ध कराने जा रहे हैं। हमारी सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम में भी 5जी टेक्नालॉजी आने से मदद मिलेगी। खनिज संपदा की खोज और लॉजिस्टिक क्षेत्र में भी नई क्रांति होगी।

रिलायंस ग्लास का लाइव डेमो लिया

रिलायंस के सीईओ अमिताभ भाटिया और उनकी टीम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रिलायंस ग्लास का लाइव डेमो दिया। इस टेक्निक के जरिये मनुष्य की हार्ट हृदय की कार्य-प्रणाली को लाइव देखा जा सकता है। लाइव डेमो देखकर शिवराज ने कहा- यह टेक्नालॉजी डॉक्टरों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। हार्ट ब्लॉकेज आदि की पहचान तुरंत हो सकेगी।

गौरवशाली और वैभवशाली प्रदेश बनाएंगे

इससे पहले शिवराज ने रिमोट का बटन दबाकर रिलायंस जियो की 5जी सेवाओं का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा- 5जी केवल मोबाइल सेवा नहीं, बल्कि नई क्रान्ति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है। हम इसे आगे ले जाकर गौरवशाली और वैभवशाली प्रदेश का निर्माण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हर्ष की बात है कि इंदौर शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और जी-20 देशों की समिट होने जा रही है। यह आयोजन प्रदेश की प्रगति को और आगे ले जाएंगे।

Indore में फिल्म पठान का विरोध, शाहरुख – दीपिका के पुतले फूंके, पोस्टर पर बरसाए जूते चप्पल

मप्र में प्रति व्यक्ति आय 1.37 लाख हुई

मध्य प्रदेश की विकास दर 19.76 है। पहले देश की जीडीपी में मप्र का योगदान 3.2 था, जो अब 4.6 प्रतिशत हो गया है। वर्ष 2003-04 में प्रति व्यक्ति आय 13 हजार थी, वह बढ़कर 1.37 लाख रुपए हो गई है। महाकाल महाराज से यही प्रार्थना है कि मध्य प्रदेश न केवल देश, बल्कि दुनिया के सबसे अच्छे प्रदेश में से एक हो।

Bharat Jodo Yatra : महात्मा गांधी से तुलना पर राहुल बोले – यह ठीक नहीं, कांग्रेसियों को दी कड़ी सीख

संबंधित खबरें...

Back to top button