अन्यखेल

कुलदीप को हरा सुप्रिया देवी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

छठी युवा महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप : हरियाणा की अंशू क्वार्टर मुकाबले में मप्र की काफी से भिड़ेंगी

भोपाल। राजधानी के टीटीनगर स्टेडियम में चल रही छठी युवा महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के तीसरे दिन टीएच सुप्रिया देवी ने शानदार प्रदर्शन के बूते क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पंजाब की कुलदीप कौर के खिलाफ सुप्रिया (54 किग्रा) ने आक्रमण रणनीति का इस्तेमाल किया और 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से विजयी हुई। मणिपुर में जन्मी मुक्केबाज के नाम एशियाई जूनियर रजत पदक है। अंतिम आठ में उनका मुकाबला अब आंध्र प्रदेश की मेहेरुन्निस ए बेकम मोहम्मद से होगा। मणिपुर की एक अन्य मुक्केबाज काजल एस देवी ने चंडीगढ़ की हर्षिता के खिलाफ कड़े संघर्ष में 4-1 से जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला पंजाब की रिया तूर से होगा। 50 किग्रा वर्ग में हरियाणा की अंशू ने दिल्ली की स्वाति यादव के खिलाफ उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए पहले राउंड में रेफरी द्वारा प्रतियोगिता रोके जाने के बाद जीत हासिल की। वह अपने क्वार्टर मुकाबले में मध्य प्रदेश की काफी से भिड़ेंगी। आक्रमण और त्वरित मूवमेंट के स्मार्ट संयोजन का प्रदर्शन करते हुए तेलंगाना की एस जया श्री (81 किग्रा) ने हरियाणा की रितु के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जहां उनका मुकाबला महाराष्ट्र की मानसी लाड से होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button