अन्यखेलताजा खबर

8वें राउंड तक डटे रहे 58 साल के टायसन, 27 साल के पॉल 4 पॉइंट से जीते

आर्लिंगटन/अमेरिका। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शामिल 58 साल के माइक टायसन लगभग दो दशक के बाद शनिवार को पेशेवर मुकाबले में उतरे। उनका सामना 27 साल के पूर्व सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और पेशेवर बॉक्सर जेक पॉल से था। इस मैच को पॉल ने सर्वस म्मत से जीत लिया, लेकिन टायसन 8 राउंड तक डटे रहे और फैंस का दिल जीता। सबसे बड़ी बात यह रही कि पॉल नॉकआउट मास्टर माने जाते हैं, लेकिन वह टायसन को हिला तक नहीं सके और टायसन आठवें राउंड तक बने रहे।

पॉल ने चार अंक से मैच अपने नाम किया। 8 राउंड के बाद पॉल को 78 पॉइंट और टायसन को 74 पॉइंट मिले थे। पहले और दूसरे राउंड में जज ने पॉल को 9- 9 और टायसन को 10-10 अंक दिए थे। इसके बाद तीसरे से लेकर 8वें राउंड तक जज ने पॉल को 10-10 अंक दिए, जबकि टायसन को 9-9 अंक दिए। इस तरह पॉल के 78 अंक और टायसन के 74 अंक बने।

पॉल को 338, टायसन को 169 करोड़ मिलेंगे

टायसन ने इससे पहले अपना आखिरी पेशेवर मुकाबला 2005 में खेला था, जिसमें वे आयरिश केविन मैकब्राइड से हार गए थे। जेक पॉल के खिलाफ मुकाबले से उनको करोड़ों की कमाई भी होगी। जेक को इस मुकाबले के लिए 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (338 करोड़ रुपए) मिलेंगे, जबकि टायसन को 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (169 करोड़ रुपए) मिलेंगे। जेक पॉल की बात करें तो ये खिलाड़ी छह फीट एक इंच का है। पॉल ने अब तक 12 फाइट खेली हैं जिसमें से 11 में उन्हें जीत मिली है। जेक पॉल ने सात फाइट्स नॉक आउट से जीती हैं। माइक टायसन का कद 5 फीट 10 इंच है। ये खिलाड़ी 59 में से 50 फाइट जीता है। इनमें से 44 फाइट माइक टायसन ने नॉक आउट से जीते हैं। माइक टायसन ने कॅरियर में सिर्फ सात फाइट गंवाई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button