इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : महू में आर्मी अफसरों से मारपीट, युवती से गैंगरेप, कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा; राहुल गांधी बोले- भाजपा सरकारों का नकारात्मक रवैया चिंताजनक

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एक मशहूर पर्यटक स्थल के पास अपनी दो महिला मित्रों के साथ पिकनिक मना रहे सेना के दो ट्रेनी अफसरों को बंधक बनाकर मारपीट और एक युवती के साथ कथित दुष्कर्म की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। इस मामले में गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया।

महू के जामगेट की वारदात के राजनीतिक तूल पकड़ने के बीच पुलिस के कई दल चार फरार आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। गिरफ्तार किए दो आरोपी अनिल व पवन को महू कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर भेजा। इधर, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर नकारात्मक रवैया चिंताजनक है।

राहुल गांधी बोले- भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था अस्तित्वहीन

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने एक्स पर लिखा- मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है। भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है – और, महिलाओं के खिलाफ़ दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों पर भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत चिंताजनक।

उन्होंने आगे कहा कि अपराधियों की ये निर्भीकता प्रशासन की पूर्ण नाकामी का परिणाम है और इस कारण देश में पनपता असुरक्षित वातावरण भारत की बेटियों की स्वतंत्रता, उनकी आकांक्षाओं पर बंदिश है। समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों और गंभीरता से विचार करें – देश की आधी आबादी की रक्षा की ज़िम्मेदारी से कब तक आंख चुराएंगे!

जामगेट के पास हुई घटना

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितिका वासल ने बताया कि महू सैन्य छावनी से करीब 30 किलोमीटर दूर मशहूर पर्यटक स्थल जामगेट के पास मंगलवार देर रात हुई इस वारदात के 6 आरोपियों की पहचान हुई है, जिनमें से 2 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 4 फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घटनाक्रम में आर्मी ऑफिसर ने अपनी महिला मित्र के साथ रेप की आशंका जताई थी क्योंकि महिला को बदमाश अलग झाड़ी में भी ले गए थे। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान दर्ज करना अभी बाकी है। पुलिस ने लूट-डकैती, गैंग रेप, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है।

बदमाशों ने बंधक बनाकर पीटा

इस मामले जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण हितिका वासल द्वारा बताया गया कि महू के नजदीक आने वाले जामगेट से लगे हुए जंगल में वारदात हुई है। पूरे घटनाक्रम में बताया जा रहा है कि आर्मी के दो ट्रेनी अधिकारी महिला मित्र के साथ रात में करीब ढाई बजे करीब ढाई बजे घूमने निकले थे, तभी जंगल में कुछ 6 बदमाशों उन्हें मिल गए और फिर उन्हें बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद उनके साथ जमकर मारपीट की गई। सैन्य अफसरों और युवतियों के साथ मारपीट कर नकदी, पर्स लूट लिए।

10 लाख रुपए की रखी डिमांड

आरोपियों ने एक अफसर और एक युवती को बंधक बना लिया। 10 लाख रुपए की डिमांड भी की गई। एक आर्मी अफसर और एक महिला को छोड़कर कहा कि 10 लाख रुपए और लाओ। जब तक रुपए नहीं लाआगे, इन्हें नहीं छोड़ा जाएगा। घबराए अफसर ने नेटवर्क में आकर यूनिट कमांडिंग अफसर को घटना बताई और तुरंत डायल-100 को सूचना दी। आर्मी ने महू पुलिस और ग्रामीण एसपी को वारदात की जानकारी दी। बुधवार तड़के पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो गाड़ियां देखकर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। आरोपियों ने युवती और उसके साथी मेजर को अलग-अलग रखा था। पुलिस ने चारों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हालत नाजुक, इसलिए नहीं हुए बयान

पुलिस ने मौके से घायल मिली महिला मित्र की हालत नाजुक बताई है, जिस कारण बयान नहीं दर्ज हुए। जबकि, आर्मी अफसर ने कहा कि लूट-मारपीट के दौरान महिला मित्र को बदमाश अलग झाड़ियों में ले गए। सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई। पुलिस ने बयान को वेरिफाय करने के लिए टीमें रवाना कर दीं। अधिकारी द्वारा लूटपाट मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है।

पुलिस ने सबूत के आधार पर 2 बदमाशों को पकड़ा है तो वहीं अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल एसपी, डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ टीम गठित की है। जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात की जा रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में शर्मनाक वारदात, आर्मी अफसरों से लूट, बदमाशों ने रुपए लाने भेजा, दूसरी तरफ महिला मित्र से किया गैंगरेप, SP बोलीं- पीड़िता के बयान होना बाकी

संबंधित खबरें...

Back to top button