
एडिनबरा। ग्लासगो में आयोजित होने वाले 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स से हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, कुश्ती और शूटिंग जैसे प्रमुख खेलों को हटा दिया गया है। इस फैसले से भारत को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इन खेलों में भारत का हमेशा दबदबा रहा है। ये वे खेल हैं, जिनमें भारतीय एथलीट्स ने कई मेडल जीते हैं। इस बार गेम्स में केवल 10 खेलों का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय स्कॉटलैंड में होने वाले आयोजन की समय सीमा और बजट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
ग्लासगो में खेलों की संख्या में कटौती
ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 23 जुलाई से 2 अगस्त 2026 तक स्कॉटलैंड में होगा। हालांकि, इस बार खेलों की संख्या को सीमित करते हुए केवल 10 इवेंट्स रखे गए हैं। नए प्रोग्राम के अनुसार, एथलेटिक्स, स्वीमिंग, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स, ट्रैक साइकिलिंग, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, जूडो, बास्केटबॉल 3×3, नेटबॉल और बाउल्स जैसे खेल इस बार शामिल होंगे। पैरा एथलीट्स के लिए भी पैरा ट्रैक साइकिलिंग, पैरा बाउल्स और पैरा पावरलिफ्टिंग जैसे इवेंट्स शामिल हैं। ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स से बैडमिंटन, शूटिंग, क्रिकेट, हॉकी, स्क्वैश, टेबल टेनिस, ट्रायथलन, रेसलिंग और आर्चरी जैसे खेलों को हटा दिया गया है। इन खेलों में भारतीय एथलीट्स ने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है।
1998 में कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा बना हॉकी
फील्ड हॉकी 1998 से राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा रही है, लेकिन इस बार इसे हटाने का फैसला लिया गया है। इसका मुख्य कारण 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के दो सप्ताह बाद होने वाला हॉकी वर्ल्ड कप है, जो 15 से 30 अगस्त तक बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होगा। भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने पिछले गेम्स में कई मेडल जीते थे। भारतीय पुरुष टीम ने 2010, 2014 और 2022 में सिल्वर मेडल अपने नाम किए थे, जबकि महिला टीम ने 2002 में गोल्ड जीता था। इसके साथ ही 2006 में सिल्वर और 2022 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थी। शूटिंग में भारत ने अब तक 135 मेडल जीते हैं, जिनमें 63 गोल्ड शामिल हैं।
कुश्ती में भारतीय पहलवानों ने अब तक 114 मेडल जीते हैं, जिनमें 49 गोल्ड शामिल हैं। इसी तरह, बैडमिंटन में भी भारत का प्रदर्शन हमेशा मजबूत रहा है और भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 31 मेडल जीते हैं। लेकिन इन दोनों खेलों को भी 2026 के संस्करण से हटा दिया गया है, जिससे भारत के पदकों की संख्या पर असर पड़ने की आशंका है।
बर्मिंघम में जीते कुल 61 पदक
पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत में कुल 61 मेडल जीते थे जो कि बर्मिंघम में आयोजित हुआ था। इसमें भारतीयों ने कुश्ती में 12, वेट लिफ्टिंग में 10, एथलेटिक्स में 8, मुक्केबाजी में 7 और टेबल टेनिस में 7 पदक जीते थे। इसमें कुल 22 गोल्ड शामिल थे।
खेलों की संख्या घटने का कारण बजट और समय सीमा
आयोजन समिति के अनुसार, गेम्स के आयोजन स्थल को सीमित दायरे में रखने और बजट को किफायती बनाने के लिए कई खेलों को हटाना पड़ा है। शूटिंग के लिए उपयुक्त रेंज ग्लासगो से 100 किलोमीटर दूर है, जो आयोजन को मुश्किल बना रहा था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले इन खेलों की मेजबानी करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद स्कॉटलैंड ने इनका आयोजन करने की जिम्मेदारी ली। सीमित बजट और समय सीमा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। आयोजकों ने यह भी कहा कि वे इस बार केवल उन खेलों को शामिल कर रहे हैं, जिनके आयोजन की लागत कम हो और जिनमें दर्शकों की रुचि ज्यादा हो।
One Comment