राष्ट्रीय

कांग्रेस विधायक प्रीतम कोटभाई बोले- सुखजिंदर सिंह रंधावा होंगे पंजाब के सीएम

नई दिल्ली। कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लगातर मंथन जारी है। आज चंडीगढ़ में होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी स्थगित कर दी गई है। यह बैठक 11 बजे पंजाब कांग्रेस भवन में होनी थी। खबरों के मुताबिक अब नए सीएम के नाम का एलान दिल्ली से किया जाएग। कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के नामों पर मंथन किया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस विधायक प्रीतम कोटभाई ने कहा कि सभी विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान के सामने सुखजिंदर रंधावा को सीएम के लिए नामित किया है। वह सीएम बनेंगे।

वहीं सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। इसके अलावा रंधावा के घर पर भी हलचल तेज हो गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रंधावा ही पंजाब के नए सीएम हो सकते हैं।

पद की लालसा नहीं रही

पंजाब में अमरिंदर सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को कहा कि उनकी कभी किसी पद की लालसा नहीं रही है। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब उनका नाम भी कांग्रेस विधायक दल के नेता के संभावित दावेदारों में लिया जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि अगले मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम को लेकर भी चर्चा चल रही, रंधावा ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने कभी किसी पद की लालसा नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button