ताजा खबरराष्ट्रीय

शशि थरूर का PA दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, सोने की तस्करी का आरोप

केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद एवं वरिष्ठ नेता शशि थरूर के पर्सनल असिस्टेंट (PA) को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। थरूर के पीए शिव कुमार प्रसाद पर आरोप है कि वह सोने की तस्करी कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, शशि थरूर के पीए शिव कुमार को एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से लौटे शख्स से सोना लेते हुए पकड़ा गया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

कस्टम के ग्रीन चैनल पर PA को रोका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शशि थरूर का पीए शिव कुमार प्रसाद दुबई से वापस लौट रहा था। तभी कस्टम के ग्रीन चैनल पर उसे रोका गया। शिव कुमार के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ है। हालांकि, जब उनसे पूछताछ की गई तो वह इसका जवाब नहीं दे पाए। बताया जा रहा है कि कस्टम को उनके पास से करीब 500 ग्राम सोना मिला है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है।

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली कस्टम ने बुधवार (29 मई) को दिल्ली एयरपोर्ट से सोने की तस्करी करते हुए शशि थरूर के पीए समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।

शशि थरूर ने क्या कहा ?

शशि थरूर ने इस मामले पर कहा कि अभी मैं धर्मशाला में हूं। मुझे अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर झटका लगा है। थरूर ने बताया कि पकड़ा गया शख्स एयरपोर्ट की सुविधा सहायता के मामले में उन्हें पार्ट टाइम मदद कर रहा था। थरूर ने बताया है कि संबंधित व्यक्ति 72 वर्षीय सेवानिवृत्त शख्स है, जिसका बार-बार डायलिसिस होता है। उसे अनुकंपा के आधार पर पार्ट टाइम आधार पर रखा गया था। थरूर ने कहा कि मैं मामले की जांच के लिए कोई भी आवश्यक कार्रवाई करने के अधिकारियों के प्रयासों में उनका पूरा समर्थन करता हूं। कानून को अपना काम करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- पुरी में जगन्नाथ उत्सव के दौरान पटाखों में विस्फोट, 15 झुलसे; अनुष्ठान देखने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे

संबंधित खबरें...

Back to top button