इंदौरमध्य प्रदेश

रिसेप्शनिस्ट ने चोरी करने से रोका, सफाई कर्मचारियों ने युवती और उसके परिवार से की मारपीट; CCTV में कैद हुई घटना

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र के क्लीनिक की रिसेप्शनिस्ट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। रिसेप्शनिस्ट युवती ने क्लीनिक के दो सफाई कर्मचारियों को चोरी करने से रोका, तो इन युवकों ने युवती और उसके परिवार के साथ ही मारपीट कर दी। युवती के पिता गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

चोरी नहीं कर पा रहे थे दोनों

जानकारी के मुताबिक, तुकोगंज थाना क्षेत्र की सिमरन कुन्हारे नामक युवती डॉक्टर के क्लीनिक पर रिसेप्शन का काम संभालती है। वहीं पर सफाई कर्मचारी संदीप ठाकुर और आकाश ठाकुर दोनों भाई डॉक्टर के क्लीनिक पर सफाई का काम करते हैं। रिसेप्शन का काम करने वाली सिमरन द्वारा दोनों पर ध्यान रखा जाता है, जिसके चलते हैं यह दोनों चोरी नहीं कर पाते हैं। इसी वजह से दोनों आरोपियों द्वारा सिमरन को लगातार परेशान किया जा रहा था। इसी बात से उपजे विवाद पर दोनों बदमाश सिमरन के घर पहुंच गए और वहां पर विवाद करने लगे।

परिवार के साथ भी की मारपीट

विवाद इतना बढ़ा कि दोनों बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिमरन और उसके परिवार के साथ मारपीट कर डाली, जिसमें सिमरन भी घायल हुई। वहीं उसके पिता को बदमाशों ने सिर पर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया है। हालांकि, ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल, घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, वहीं पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली।

ये भी पढ़ें: इंदौर: प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालने के मामले में एसपी ने दो थाना प्रभारियों को किया लाइन अटैच

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button