ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

आज GIS में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे समिट का समापन 

आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा और अंतिम दिन हैं। इस कार्यक्रम में आज केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहें। इस दौरान उन्होंने अर्बन मोबिलिटी और डेवलपमेंट के बारे में लोगों से बातचीत की। साथ ही सभी को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा- शहरों के विकास के लिए अर्बन मोबिलिटी का अच्छा होना और सस्ते मकान जरूरी है। मनोहर लाल खट्टर के साथ कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहें। साथ ही आज समिट में फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी भी पहुंचे हैं।

शहरों के विकास के लिए सस्ते मकान जरूरी- मनोहर लाल खट्टर

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने कहा- शहरों के विकास के लिए अर्बन मोबिलिटी का अच्छा होना और सस्ते मकान जरूरी है। रियल एस्टेट सेक्टर में डेवलपमेंट के लिए जो भी सुझाव मिलेंगे, केंद्र सरकार उन पर काम करेगी। 2047 तक देश की नगरीय आबादी कुल आबादी का 50% तक हो जाएगी। ऐसे क्षेत्रों में बढ़ती आबादी के हिसाब से सारे मापदंड तय करने पड़ेंगे।

सीएम मोहन यादव भी रहें मौजूद 

अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज विषय पर सेशन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से छोटे शहरों के विकास का अवसर मिला है। इससे वहां के लोगों में आत्मविश्वास बढ़ा है कि वे भी उद्योगपति बन सकते हैं।

इसके साथ इंदौर और भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में विकसित करने की बात करते हुए सीएम ने कहा कि शहरी विकास के लिए अलग से समिट आयोजित की जाएगी।

समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इससे पहले, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया था, जिसमें अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी समेत कई देश-विदेश के उद्योगपति शामिल हुए थे।

समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और निवेशक भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- जर्मनी आम चुनाव : CDU बनी सबसे बड़ी पार्टी, कौन हैं फ्रेडरिक मर्त्ज जो बन सकते हैं जर्मनी के अगले चांसलर

संबंधित खबरें...

Back to top button