कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! चौथी लहर की आहट के बीच PM मोदी की रिव्यू मीटिंग आज, सभी राज्यों के CM होंगे शामिल

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर पीएम मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी देशभर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

कितने बजे होगी बैठक?

कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पहली बैठक है। यह बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस बैठक में देशभर में कोरोना की बूस्टर डोज को मुफ्त में देने का प्रस्ताव भी जारी किया जा सकता है।


इस बैठक में पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उनके मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है।

पीएम मोदी ने सतर्क रहने का किया था आग्रह

इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशवासियों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया था।

देश में कोरोना की स्थिति

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 32 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि 2,252 लोग डिस्चार्ज हुए। नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 4,30,65,496 हो गए हैं। कोरोना से अब तक 5,23,654 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं 4,25,25,563 लोगों ने कोरोना से जंग में जीत हासिल की। देश में अभी एक्टिव केस की संख्या 16,279 है।

बच्चों की वैक्सीन को मिली मंजूरी

भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने 12 साल तक के बच्चों के लिए कोविड-19 के दो टीकों इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने बायोलॉजिकल-ई के टीके कोर्बेवैक्स को 5 से 12 साल और भारत बायोटेक के कोवाक्सिन को 6 से 12 साल तक के बच्चों के लिए मंजूरी दे दी।

ये भी पढ़ें- 6 से 12 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला, इन दो वैक्सीन को मिली मंजूरी

यह फैसला ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की मीटिंग के बाद लिया गया है, जिसमें भारत बायोटेक की कौवैक्सिन को 2-12 साल की उम्र के बच्चों को लगाने के लिए डेटा मांगा गया था।

अमेरिका की उप राष्ट्रपति कोरोना पॉजिटिव

देश के साथ-साथ दुनिया भर के कई देशों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उनके ऑफिस के मुताबिक, हैरिस में कोई लक्षण नहीं मिले हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Covid 4th Wave : कब पीक पर पहुंचेगी चौथी लहर? कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने किया दावा, साझा की रिपोर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button