
उत्तर प्रदेश में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 42 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। जैसे ही बस इटावा के सैफई के चैनल नंबर 103 के पास पहुंची तो आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा देर रात करीब 3 बजे हुआ है। हादसे के वक्त बस में 46 सवारियां मौजूद थीं।
ये भी पढ़ें- राजीव गांधी फाउंडेशन का लाइसेंस रद्द, विदेशी फंडिंग के आरोप में हुई कार्रवाई
घटनास्थल पर पहुंचे डीएम और एसपी
हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। अधिकारियों ने पीजीआई सैफई पहुंचकर घायलों हालचाल जाना और डॉक्टरों को घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही अधिकारियों ने सभी यात्रियों और घायलों की हर सम्भव मदद के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष आनंद ममानी का निधन, लंबे समय से थे बीमार
मृतकों की हुई पहचान
आशी उर्फ श्रेया (7 वर्षीय) निवासी आगरा
हामिद अली (35 वर्षीय) पुत्र अयूब निवासी भूरकेश्वर, झुंझुनू राजस्थान
सुमेर सिंह गुर्जर (52 वर्षीय) पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड, जयपुर
सोनू कुमार चतुर्वेदी (32 वर्षीय) पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी तहसील करौली, राजस्थान