
भोपाल। करीब एक साल पहले प्रेम विवाह करने वाले दंपति के बीच शनिवार दोपहर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। दहशत आकर पति ने भी बाथरूम के वेंटीलेटर से फांसी लगा ली। पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि अंकित तिवारी (25) अपनी पत्नी तनु तिवारी के साथ पिछले करीब आठ महीने से नीरजा नगर फेस-2 पिपलानी स्थित किराए के मकान में रह रहा था। वह एक केटरर के यहां काम करता था। बताया गया है कि अंकित और तनु ने करीब एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। शनिवार दोपहर अंकित ने अपने एक दोस्त को फोन करके बताया कि तनु ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है।
यह सूचना मिलने के बाद दोस्त उसके घर पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। दोस्त ने उसे फोन लगाया, लेकिन अंकित ने फोन रिसीव नहीं किया। उसके बाद दोस्त ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पिपलानी पुलिस ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो तनु बेसुध अवस्था में फर्श पर पड़ी हुई थी, जबकि अंकित बाथरूम के वेंटिलेटर से फांसी के फंदे पर लटका मिला। उस वक्त उसकी सांस चल रही थी। दोनों को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
शादी के बाद परिवार वालों से खत्म हो गया था रिश्ता
अंकित का परिवार बनारस का रहने वाला है। फिलहाल परिवार अशोका गार्डन स्थित सेमरा में रहता है। पुलिस ने घरवालों से संपर्क किया तो पता चला कि एक साल पहले अंकित ने तनु से प्रेम विवाह किया था। उसके बाद घरवालों ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया था। तनु कहां की रहने वाली थी। उसके परिजन कहां रहते हैं, अंकित के घरवाले यह नहीं बता सके। पुलिस युवती के परिवार वालों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।