अन्यताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे बद्रीनाथ धाम, ‘जेलर’ में चला थलाइवा का जादू, 100 करोड़ के क्लब में की एंट्री

जोशीमठ (चमोली)। साउथ के ‘थलाइवा’ यानी सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ थिएटर्स में धमाके कर रही है। फिल्म ने रिलीज के बाद सिर्फ तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म की रिलीज के बाद रजनीकांत शनिवार को उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए। उन्होंने धाम के सांयकाल के दर्शन कर आरती में भी हिस्सा लिया। इससे जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

ज्योतिरीश्वर महादेव का किया जलाभिषेक

रजनीकांत को आज सुबह मंदिर समिति ने आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद एवं तुलसी की माला भेंट की। इसके बाद थलाइवा ने गणेश गुफा, व्यास गुफा, सरस्वती भगवती के दर्शन कर शेषनेत्र आश्रम में विराजमान ज्योतिरीश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर ज्योतिमठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी, कैलाशचन्द्र भट्ट, सुनील पुरोहित आदि मौजूद रहे।

एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिखे फैंस

सुपरस्टार रजनीकांत की एक झलक पाने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए फैंस उत्सुक दिखे। रजनीकांत ने मंदिर के बाहर कार से बाहर उतरते हुए अपने फैंस को हाथ हिलाकर ग्रीट किया। जैसे ही रजनी मंदिर की सीढ़ियों की ओर बढ़े तो फैंस उनसे हाथ मिलाने के लिए आने लगे। इस दौरान एंट्री गेट पर तो एक फैन ने रजनी के पैर भी छुए।

फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल

रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई है। जेलर ने रिलीज के बाद सिर्फ तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही भारत में करीब 48 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब तक फिल्म में करीब 109.10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

जेलर बने Rajinikanth

रजनीकांत की जेलर मूल रूप से तेलुगू और तमिल भाषा में ही रिलीज हुई है। इसे हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है। बावजूद इसके फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ‘जेलर’ को नेल्सन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में तमन्ना, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और मीरा मेनन जैसे कलाकार हैं। वहीं जैकी श्रॉफ और मोहनलाल का कैमियो है। फिल्म में रजनीकांत, मुथुवेल नाम के एक जेलर के रोल में हैं, जो उन गुंडों के खिलाफ खड़ा होता है, जो जेल में कैद अपने लीडर को छुड़ाने की कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर चला ‘गदर-2’ का हथौड़ा, 2023 की सेकेंड हाइएस्ट ओपनर फिल्म बनी; खिलाड़ी कुमार की OMG 2 नहीं दिखा पाई कमाल

साल की दूसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी गदर 2

इधर, ‘गदर 2’ के दमदार आंकड़ों के साथ ये फिल्म साल की सबसे बड़ी दूसरी ओपनिंग फिल्म बन गई है। साल की पहली बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड शाहरुख खान की ‘पठान’ के नाम है। ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था। गदर-2 के पहले दिन के लिए 2 लाख 74 हजार टिकट बिके थे। एडवांस बुकिंग के मामले में पठान के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी बन गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button