ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर चला ‘गदर-2’ का हथौड़ा, 2023 की सेकेंड हाइएस्ट ओपनर फिल्म बनी; खिलाड़ी कुमार की OMG 2 नहीं दिखा पाई कमाल

एंटरटेनमेंट डेस्क। सिनेमाघरों में रिलीज हुई साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। एक तरफ जहां गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। वहीं अक्षय कुमार स्टारर ‘ओएमजी 2’ को निराशा मिली। दोनों ही सीक्वल फिल्में हैं। पठान के बाद गदर-2 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।

गदर-2 Vs OMG-2

गदर-2 ने पहले दिन 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं OMG-2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके अलावा रजनीकांत की फिल्म जेलर ने दो दिनों में 75.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। ‘गदर 2’ करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, वहीं ‘OMG 2’ करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ एक सोशल मैसेज वाली फिल्म है।

साल की दूसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी गदर 2

‘गदर 2’ के दमदार आंकड़ों के साथ ये फिल्म साल की सबसे बड़ी दूसरी ओपनिंग फिल्म बन गई है। साल की पहली बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड शाहरुख खान की ‘पठान’ के नाम है। ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था। गदर-2 के पहले दिन के लिए 2 लाख 74 हजार टिकट बिके थे। एडवांस बुकिंग के मामले में पठान के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी बन गई थी।

22 साल पहले आई थी गदर

11 अगस्त को ‘गदर 2’ सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा ने भी अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म 22 साल पहले रिलीज हुई ‘गदर एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है।

‘गदर 2’ में सनी देओल के साथ सकीना के रोल में एक बार फिर अमीषा पटेल नजर आ रही हैं। ‘गदरः एक प्रेम कथा’ 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमीषा पटेल, सनी देओल और अमरीश पुरी भी थे। फिल्म साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल थी।

ये भी पढ़ें- ‘गदर 2’ के ट्रेलर में पहुंचे सकीना और तारा सिंह, भारत-पाक के रिश्तों पर बोले सनी देओल- ये सियासी खेल है; भड़के यूजर्स

संबंधित खबरें...

Back to top button