ताजा खबरराष्ट्रीय

केरल में टारगेट पूरा नहीं करने पर कर्मचारियों को गले में पट्टा बांधकर घुटने के बल चलाया

तिरुवनन्तपुरम। केरल की निजी फर्म ने अपने कर्मचारियों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया है। फर्म ने खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को घुटने के बल चलने और फर्श को चाटने के लिए कहा। इतना ही नहीं सीनियर अधिकारी ने कर्मचारी के गले में बेल्ट बांधकर उसे जमीन पर घुटने के बल चलाया। जैसे ही यह मामला सामने आया राज्य के श्रममंत्री वी. शिवनकुट्टी ने इस निंदनीय घटना की जांच के आदेश दिए और जिला श्रम अधिकारी को घटना पर तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बता दें, कुछ कर्मचारियों ने यह भी बताया, टारगेट हासिल करने में विफल रहने वाले कर्मचारियों को फर्म के प्रबंधन द्वारा इस तरह की सजा दी जाती है।

20 वर्षों से मार्केटिंग के काम में लगी है कंपनी

यह घटना कलूर की एक निजी मार्केटिंग फर्म से जुड़ी हुई है और यह 20 वर्षों से कलूर में काम कर रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो पूर्व मैनेजर मनाफ द्वारा कंपनी को बदनाम करने के लिए बनाया गया। हालांकि जैसे ही इस वीडियो की जानकारी जनरल मैनेजर को लगी, उन्होंने मैनेजर को तुरंत नौकरी से निकाल दिया। इससे नाराज होकर मैनेजर ने वीडियो वायरल कर दिया। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button