
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस ने एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। स्टोइनिस आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। इससे पहले ही उन्होंने संन्यास की घोषणा से सबको चौंका दिया है, हालांकि वो अभी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया की टीम में खेलते हुए नजर आयेंगे। स्टोइनिस के इस फैसले के बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी में नजर नहीं आएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का थे हिस्सा
19 फरवरी से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी शुरु हो रहा है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है और भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस ने संन्यास ले लिया है।
स्टोइनिस ने संन्यास लेते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना का सफर अविश्वसनीय रहा है। मैदान में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक सपना है, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। यह कोई आसान निर्णय नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि मेरे वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर फोकस करने का यह सही समय है।
स्टोइनिस का एक दिवसीय करियर
मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सितंबर 2015 में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 71 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 93.96 की स्ट्राइक रेट से 1495 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इसके आलावा गेंदबाजी में भी 43.12 की औसत से 48 विकेट झटके हैं। स्टोइनिस 2023 की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे, जिसमें भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।