राष्ट्रीय

बालासोर की एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, 25 से ज्यादा मजदूर बीमार

बालासोर की एफ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में 25 से ज्यादा मजदूर बीमार हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना गया है। बता दें कि गैस रिसाव से बीमार होने वाले मजदूरों में ज्यादातर महिलाएं हैं। यह हादसा बालासोर के एक प्रॉन प्रोसेसिंग प्लांट की यूनिट में हुआ है।

बीजेडी के पूर्व सांसद के बेटे का है प्लांट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस प्लांट में यह हादसा हुआ उसका मालिक सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के एक पूर्व सांसद का बेटा है। हादसा कांतापाड़ा के गांव गदाभंगा स्थित हाईलैंड सीफूड प्रोसेसिंग सेंटर में बुधवार देर शाम हुआ है। जैसे ही यह गैस लीक हुई, एक-एक करके कई कर्मचारी बीमार पड़ती गए और कुछ तो बेहोश भी हो गए। बता दें कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि 9 मजदूर अमोनिया गैस के ज्यादा रिसाव की चपेट में आ गए, जिससे उनकी हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें- PFI पर लगा 5 साल के लिए बैन : टेरर लिंक के आरोप में ऑल इंडिया इमाम काउंसिल समेत 8 और संगठनों पर भी एक्शन

संभल के दूध चिलिंग प्लांट में अमोनिया गैस लीक

इसी महीने यूपी के संभल में एक दूध चिलिंग प्लांट में अमोनिया गैस के पाइप में लीकेज आ गई थी। इसके बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई थी। प्लांट के बाहर जैसे ही अमोनिया गैस पहुंची, लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में काफी दिकक्त होने लगी थी। जिसके बाद किसी तरह लीकेज को सही किया गया और स्थिति संभाली। हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई घटना सामने नहीं आई थी।

ये भी पढ़ें- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत मिली, दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़ा है मामला

अमोनिया गैस कितनी घातक ?

जानकारी के मुताबिक अमोनिया, नाइट्रोजन और हाइड्रोजन से मिलकर बनता है। बता दें कि यह दुनिया में सबसे ज्यादा उत्पादित किए जाने वाले केमिकलों में से एक है। अमोनिया गैस की गंध ही बहुत तेज के साथ-साथ खराब भी होती है। इस गैस के आंखों में जाने से जलन महसूस होने लगती है। लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होती है।

ये भी पढ़ें- Ankita Murder Case : सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान, अंकिता भंडारी के परिजनों को सरकार देगी 25 लाख रुपए

बता दें कि अमोनिया गैस जहां लीक होती है, वहां और आसपास के इलाकों के लोग बीमार पड़ने लगते हैं। क्योंकि, उनके अंदर अमोनिया गैस का प्रवेश हो जाता है। आंख, नाक और गले में जलन महसूस होने लगती है। छींकने या खांसने जैसी समस्या हो जाती है। सीने में दर्द होने लगता है। अगर किसी के अंदर बहुत अधिक मात्रा में अमोनिया गैस चला जाता है तो उसके लिए खतरा हो सकता है।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button