
इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने ठेला संचालक पर कढ़ाई का खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा अब भी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। जब मेघदूत गार्डन के सामने बनी हुई चौपाटी पर जनता कॉलोनी के रहने वाले तीन बदमाश चाइनीज फूड संचालक मुकेश जैन के पास पहुंचे और चाइनीज फूड का ऑर्डर दिया। तीनों बदमाश ऋषभ जोशी, राहुल बारीक और नमन पवार ने खाना खाया और पैसे दिए बिना जाने लगे। वहीं ठेला संचालक मुकेश द्वारा उनसे खाने के पैसे मांगे जाने पर बदमाशों ने कहा कि, वे बिना बिल दिए शहर में खाना खाते हैं। इसके साथ ही कहा कि, वह वहां के गुंडे हैं और दुकानों पर पेमेंट नहीं करते हैं। जिसको लेकर मुकेश और आरोपियों के बीच विवाद हो गया। बदमाशों ने कढ़ाई में रखा हुआ खौलता तेल मुकेश के ऊपर उड़ेल दिया और वहां से फरार हो गए।
आरोपियों पर दर्ज हैं कई मामले
मौके पर मौजूद लोगों नें मुकेश को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद विजय नगर थाने में घायल मुकेश जैन के भाई आकाश जैन द्वारा घटना की जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा बुधवार देर रात दोनों ही बदमाशों ऋषभ और राहुल बारिक को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य फरार तीसरे आरोपी नमन पवार की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार ऋषभ और राहुल पर शहर के अन्य थाना क्षेत्र में दो-दो अपराध दर्ज हैं। वहीं राहुल बारीक प्लॉट खरीदने और बेचने का काम करता है, इसके साथ ही कई लोगों को धमकाने के जुर्म में उसके खिलाफ दो अन्य थानों में अपराध दर्ज हैं।
#इंदौर : #चाइनीस_फूड खाने के बाद पैसे दिए बिना जा रहे थे बदमाश, मांगने पर बदमाशों ने ठेला संचालक पर उड़ेल दिया कढ़ाई का खौलता हुआ तेल। दो आरोपी गिरफ्तार, #विजय_नगर_थाना क्षेत्र के मेघदूत गार्डन का मामला। #Food @CP_INDORE @comindore #Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/zfAVIBHK5f
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 3, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)