ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के काफिले की गाड़ी पलटी, तीन जवान घायल, देवास जिले के खातेगांव गए थे

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शामिल पुलिस वाहन का हादसा हो गया। यह दुर्घटना आष्टा थाना क्षेत्र के बेदाखेड़ी हाईवे पर हुई, जब मंत्री जी भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर जा रहे थे।

वाहन पलटने से तीन पुलिसकर्मी घायल

पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में एएसआई एसपी सिमोलिया (सीने में चोट), नीरज शुक्ला, आकाश अटल शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए सीहोर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बीजेपी नेता के घर पहुंचे शिवराज, श्रद्धांजलि अर्पित की

इस यात्रा के दौरान शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के दिवंगत नेता शंभुकुमार बाकलीवाल के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

गुजरात फैक्ट्री ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों से भी मिले

शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के बनासकांठा में अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पंकज सांकलिया के घर पहुंचकर उनके माता-पिता से संवेदना जताई और दो अन्य पीड़ित परिवारों से भी मिले। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से अधिकांश मध्य प्रदेश के निवासी थे।

मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया।

3 अप्रैल 2025 को देवास के नेमावर घाट पर 18 मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। विस्फोट इतना भयानक था कि कई शवों की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button