इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर का प्रदर्शन खटाई में अटका! देशभर में LIC और SBI के दफ्तरों के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगी कांग्रेसी

इंदौर। पूरे देशभर में 6 फरवरी (सोमवार) को कांग्रेस (Congress) द्वारा एसबीआई और एलआईसी के दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा, लेकिन इंदौर का यह प्रदर्शन खटाई में अटक गया है। दरअसल, इंदौर में कोई भी कांग्रेस का शहर अध्यक्ष नहीं है, इसके कारण से कांग्रेस को यह दिक्कत आ रही है। जबकि, जिन्हें प्रभारी अध्यक्ष बनाया गया, वे कश्मीर से लौटने के बाद से अस्वस्थ हैं।

इंदौर में प्रदर्शन स्थगित

कांग्रेस जहां देशभर में मोदी सरकार द्वारा अडानी ग्रुप को सहयोग करने के लिए यह प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि करीब 65 करोड़ रुपए लोगों की पूंजी इन दोनों (SBI और LIC) संस्थाओं में अटक गई है। प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार अब मोदी सरकार पर हमला बोलेगी, लेकिन सोमवार को इंदौर में प्रदर्शन किसके नेतृत्व में होगा। इस पर बड़ा सवाल उठ गया है।

कांग्रेस मोर्चा प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव का कहना है कि फिलहाल, प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है, लेकिन यदि दिल्ली से कोई हरी झंडी होती है तो वह जरूर प्रदर्शन करेंगे या फिर प्रदर्शन की तारीख दूसरी तय करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP में विकास यात्रा शुरू : CM शिवराज की घोषणा… भिंड में खुलेगा मेडिकल कॉलेज; महिला दिवस से शुरू होगी लाड़ली बहना योजना

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button