
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा की हाल ही में सर्जरी हुई है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से अपनी मां का एक फोटो शेयर कर नोट लिखा है। शिल्पा शेट्टी ने अपने फैंस से मां के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने के लिए भी कहा है। एक्ट्रेस के इस इमोशनल पोस्ट पर कुछ फैंस ने फनी कमेंट्स भी किए हैं।
शिल्पा शेट्टी ने लिखा इमोशनल नोट
शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शोयर की है। उसमें डॉक्टर के साथ शिल्प की मां सुनंदा नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि, यह वही डॉक्टर हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की कार्डियक सर्जरी की थी। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- “पेरेंट्स की सर्जरी होते हुए देखना यह बच्चों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता। लेकिन, अगर मैं अपनी मां से कुछ भी सीखना चाहती हूं तो यह उनकी हिम्मत और उनके लड़ने की भावना है। पिछले कुछ दिन उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं।”
उन्होंने आगे लिखा- “मैं डॉक्टर राजीव भागवत का बहुत बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उन्होंने मेरी मां का उनकी सर्जरी से पहले और बाद में काफी ध्यान रखा। डॉक्टरों और कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। नानावती हॉस्पिटल और उनके रेगुलर सपोर्ट के लिए शुक्रिया। मैं फैंस से गुजारिश करती हूं कि वह मेरी मां के लिए दुआ करें, जब तक वह पूरी तरह से रिकवर ना हो जाएं।”
यूजर्स बोले- इतने मेकअप में सर्जरी कौन कराता है
शिल्पा की इस पोस्ट के बाद फैंस भी उनकी मां के लिए दुआएं कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘आपकी मां जल्दी ठीक हो जाएंगी। हम उनके लिए दुआ करेंगे। वहीं कुछ फैंस ने इस पर फनी कमेंट्स भी किए हैं। इनका कहना है कि इतने मेकअप में सर्जरी कौन कराता है? यूजर्स ने शिल्पा शेट्टी की मां के फोटो और मेकअप को लेकर कमेंट किए हैं।